Uttar Pradesh: मुजफ़्फरनगर में सड़क दुर्घटना, RAF की 12 महिला जवान घायल

0
62
Uttar Pradesh
Uttar Pradesh: मुजफ़्फरनगर में सड़क दुर्घटना, रैपिड एक्शन फोर्स की 12 महिला जवान घायल

Accident In Muzaffarnagar, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुजफ़्फरनगर में एक बस के डिवाइडर से टकरा जाने से रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की 12 महिला जवान और एक कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक जानसठ रोड पर यह हादसा हुआ। नई मंडी थानाध्यक्ष दिनेश चंद्र बघेल (Dinesh Chandra Baghel) के अनुसार घायलों में संगीता, सुशीला, पुष्पा, संतोष, सीमा, मोनी, अनीता, निधि, रेखा, कृष्णा, उषा, रेशा के रूप में हुइ है। 13वां घायल बस चालक मुन्नीलाल है।

ये भी पढ़ें : UP Accident: अमेठी में शव लेकर जा रही एंबुलेंस को पिकअप ने मारी टक्कर, 5 मरे

दिनेश चंद्र बघेल ने बताया कि सभी घायलों को मुजफ़्फरनगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने बताया कि मुन्नीलाल के पैर में फ्रैक्चर हो गया है और अन्य महिला जवानो को मामूली चोटें आई हैं।

ये भी पढ़ें : UP Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में सड़क दुर्घटना में दूल्हे सहित 8 लोगों की मौत

रविवार को हादसे हादसे एक कांवड़िये की मौत हो गई

पुलिस ने बताया कि इससे पहले मुजफ़्फरनगर cदिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गत रविवार को एक मोटरसाइकिल और तेज रफ़्तार कार की टक्कर में एक कांवड़िये की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना सुबह करीब 2 बजे हुई।

मोटरसाइकिल पर सवार थे तीन कांवड़िये

अधिकारियों के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार ¸थे तीन कांवड़िये अमन, अमित और अभिषेक शाहजहांपुर जिले से गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। इस बीच एक तेज रफ़्तार कार से उनकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे में अमित की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अभिषेक और अमन गंभीर रूप से घायल हो गए।

ये भी पढ़ें : UP Accident: मथुरा में यमुना एक्सप्रेसवे पर ट्रक से टकराई वैन, 6 लोगों की मौके पर मौत