फोन को सुरक्षित रखने के लिए अपनाएं यह टिप्स
Smartphone Tips (आज समाज) नई दिल्ली: बारिश का मौसम चल रहा है और ऐसे में आॅफिस या कहीं बाहर जाते वक्त आप अचानक बारिश में फंस सकते हैं। गीले हाथों से फोन का इस्तेमाल करना न सिर्फ मुश्किल होता है बल्कि खतरनाक भी साबित हो सकता है, इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 10 आसान और जरूरी टिप्स, जो बारिश के मौसम में आपके स्मार्टफोन को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे।
इन टिप्स को करें फॉलो
- फोन को बारिश से बचाने का सबसे आसान तरीका है कि आप एक अच्छे क्वालिटी का वाटरप्रूफ मोबाइल पाउच खरीदें। अगर वो नहीं है तो कम से कम जिपलॉक बैग जरूर रखें। ये अचानक बारिश या पानी के छींटों से आपके फोन को बचा सकता है।
- पानी और बिजली का मेल जानलेवा होता है। अगर आपके हाथ या फोन का चार्जिंग पोर्ट गीला है तो कभी भी उसे चार्ज न करें। इससे शॉर्ट सर्किट या फोन खराब होने का खतरा होता है। साथ ही करंट लगने का भी खतरा रहता है।
- बारिश और नमी वाले मौसम में फोन में बैकग्राउंड ऐप्स ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है, इसलिए बैटरी सेवर मोड आॅन करें ताकि फोन ज्यादा देर तक चल सके।
- अगर फोन गीला हो गया है तो सबसे पहले उसे बंद कर दें। गलती से भी हेयर ड्रायर का इस्तेमाल न करें। इसकी बजाय फोन को सूखे कपड़े से अच्छे से पोंछ लें। उसे सिलिका जेल के पैकेट्स में 24झ्र48 घंटे तक रखें।
- बारिश के मौसम में फोन के खराब होने का खतरा ज्यादा होता है। अपने कांटैक्ट्स, फोटोज, व्हाट्सएप चैट और जरूरी डॉक्यूमेंट्स का ॠङ्मङ्मॅ’ी ऊ१्र५ी या ्रउ’ङ्म४ िमें बैकअप लेते रहें। साथ ही समय-समय पर लैपटॉप में भी डेटा ट्रांसफर करते रहें।
- फोन को बैग में रखते समय उसके साथ सिलिका जेल के पैकेट्स रखें या फिर फोन के कवर में ब्लॉटिंग पेपर लगाएं। ये फोन के अंदर जमी नमी को सोख लेते हैं।
- अगर आप टू-व्हीलर से ट्रैवल करते हैं या ज्यादा बाहर रहते हैं तो कढ68 रेटेड या मिलिट्री-ग्रेड कवर जरूर लगाएं। ये फोन को पानी और झटकों से बचाता है।
- बारिश में नमी और धूल चार्जिंग पोर्ट में जमा हो जाती है। हर कुछ दिनों में सॉफ्ट ब्रश या ब्लोअर से पोर्ट को धीरे-धीरे साफ करें।
- भले ही आपका फोन वाटर-रेसिस्टेंट हो, लेकिन अगर बारिश का पानी ईयरपीस या माइक्रोफोन में चला गया तो फोन खराब हो सकता है। ऐसे में कॉल करने के लिए वायर वाले ईयरफोन या ब्लूटूथ बड्स का इस्तेमाल करें।
- बारिश के मौसम में फोन में नमी की वजह से ओवरहीटिंग की समस्या हो सकती है। अगर चार्जिंग या इस्तेमाल के दौरान फोन ज्यादा गर्म लगे तो तुरंत चार्जर हटाएं और उसे ठंडा होने दें।