Business News : अमेरिकी टैरिफ भारत के लिए एक बड़ा अवसर : अमिताभ कांत

0
65
Business News : अमेरिकी टैरिफ भारत के लिए एक बड़ा अवसर : अमिताभ कांत
Business News : अमेरिकी टैरिफ भारत के लिए एक बड़ा अवसर : अमिताभ कांत

कहा, अमेरिकी टैरिफ की धमकियों के आगे भारत को झुकने की जरूरत नहीं

Business News (आज समाज), बिजनेस डेस्क : अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 50 प्रतिशत टैरिफ और आने वाले दिनों में और भी सख्त कदम उठाए जाने की अमेरिकी धमकी से भारत को डरने या फिर झुकने की जरूरत नहीं है। यह बात नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत ने कही। उन्होंने कहा कि अमेरिका द्वारा उठाए जा रहे इस तरह के कदम को एक अवसर के रूप में देखते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमेरिका से मतभेद सुलझाने के लिए हमारे पास अभी 20 दिन हैं। हमें बातचीत में धैर्य बनाए रखना है। इससे सकारात्मक परिणाम निकाले जा सकते हैं।

हमें झुकना नहीं बल्कि डटे रहना चाहिए

उन्होंने कहा कि हमें डटे रहना चाहिए। हमें अभी (अमेरिका पर जवाबी टैरिफ नहीं लगाना चाहिए)। उन्होंने कहा कि हम अमेरिका से बोइंग विमान खरीदते हैं। अमेरिका की कई वैश्विक डिजिटल कंपनियां भारत में काम करती हैं। हम उन्हें अपना डेटा इस्तेमाल करने की आजादी देते हैं। ये सभी तथ्य टैरिफ की बातचीत के टेबल पर भारत के लिए बहुत फायदेमंद हैं। जी20 शेरपा रहे अमिताभ कांत ने कहा कि मैं यात्रा और पर्यटन में बहुत विश्वास रखता हूं और यह भारत के लिए एक बड़ा अवसर है। हमने पिछले 89 वर्षों से अतुल्य भारत की ब्रांड मार्केटिंग नहीं की है।

भारत में पर्यटन को बढ़ावा देने की जरूरत

प्रधानमंत्री ने पर्यटन पर बहुत जोर दिया है। यह एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें न केवल भारत सरकार, बल्कि हर राज्य को यात्रा और पर्यटन को बढ़ावा देने में अग्रणी बनना चाहिए। आज, केवल राजस्थान, केरल और कश्मीर ही ऐसा कर रहे हैं। भारत के हर राज्य को पर्यटन को बढ़ावा देना चाहिए। हमें अतुल्य भारत के एक बहुत ही एकीकृत मार्केटिंग अभियान पर ध्यान देना चाहिए। भारत के लिए जरूरी है कि यह दुनिया भर की वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में पैठ बनाए। इससे लंबे समय तक भारत अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाए रख सकता है। यदि भारत इस मुश्किल दौर से सफलता पूर्वक निकल जाता है तो यह भारतीय अर्थव्यवस्था और इसके लोकतंत्र के लिए एक तरह से सफलता के स्वर्णिम युग के रास्ते की शुरुआत होगी।

ये भी पढ़ें : Business News Update : तीन दिन की गिरावट के बाद चमका सोना