UP Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हादसा, 6 लोगों की मौत, दो गंभीर

0
65
UP Accident
UP Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में हादसा, 6 लोगों की मौत, दो गंभीर
  • दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया
  • गंभीर रूप से घायलों को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेजा

Road Accident In Barabanki UP, (आज समाज), लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक अर्टिगा कार और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर में कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देवा-फतेहपुर मार्ग पर सोमवार देर रात करीब 10 बजे  देवा थाना क्षेत्र के कुतुलपुर गांव के पास हुआ। आठ लोग कानपुर के बिठूर दर्शन के बाद कार से फतेहपुर लौट रहे थे।

ट्रक के निचले हिस्से के नीचे फंस गई थी कार

पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय (SP Arpit Vijayvargiya) के अनुसार टक्कर इतनी भीषण थी कि कार ट्रक के निचले हिस्से के नीचे फंस गई, जिससे उसमें सवार लोगों को संभलने अथवा भागने का कोई मौका ही नहीं मिला। इस बीच, दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

चार लोगों की मौके पर ही मौत

पुलिस और स्थानीय लोगों ने सभी आठ लोगों को क्षतिग्रस्त वाहन से बाहर निकाला। चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि देवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने दो और लोगों को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल दो अन्य लोगों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया है।

तेज रफ्तार में थे दोनों वाहन : चश्मदीद

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण करने वाले जिला मजिस्ट्रेट शशांक त्रिपाठी (DM Shashank Tripathi) ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि कार सामने से आ रहे ट्रक की लेन में घुस गई, जिससे टक्कर हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने यह भी बताया कि दुर्घटना के समय दोनों वाहन तेज गति से चल रहे थे।

ये भी पढ़ें : Jaipur Dumper Accident: 50 लोगों को रौंदने वाले डंपर चालक की कार वाले से हुई थी बहस,अब तक 19 लोगों के मारे जाने की पुष्टि