दो बदमाश अबोहर में कपड़ा व्यापारी हत्याकांड में थे शामिल
Punjab News Update (आज समाज), फिरोजपुर : जिला पुलिस ने आज एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों बदमाश पिछले दिनों अबोहर में कपड़ा व्यापारी न्यू वेयर वेल के मालिक संजय वर्मा की हत्या और फाजिल्का के कोर्ट कॉम्प्लेक्स में हुई हत्या में शामिल थे।
आज (रविवार) को पुलिस ने छापेमारी के दौरान दोनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की। यह मुठभेड़ फाजिल्का के सिटी थाने के प्रभारी निरीक्षक लेख राज के नेतृत्व में अरनीवाला थाने की सीमा में की गई छापेमारी के दौरान हुई। पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश घायल हुए हैं। आरोपियों की पहचान साहिल जोसन निवासी चक्क फाखर और सुखपाल सिंह उर्फ पालू निवासी महुआना रोड, अरनीवाला के रूप में हुई है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है और कई और खुलासे होने की संभावना है।
इधर दो मामलों में 13 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद की
जिला फिरोजपुर में नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए सीआईए टीम व पुलिस जवानों ने मिलकर एक ऐेसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है जोकि पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम से हेरोइन व हथियार मंगवाते थे और फिर से प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर सप्लाई करते थे। पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों से 13 किलो 21 ग्राम हेरोइन, 400 किलो चूरापोस्त, एक पिस्तौल व आठ कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एसएसपी भूपेंद्र सिंह सिद्धू ने बताया कि फिरोजपुर सीआईए स्टाफ की टीम सीमावर्ती गांव मधरे के रेलवे क्रॉसिंग फाटक के नजदीक गश्त कर रही थी। इस दौरान टीम को मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी गांव गोखी वाला में हेरोइन की खेप लेकर खड़े हैं। आरोपी पाकिस्तान से ड्रोन के माध्यम हेरोइन मंगवाते हैं।
ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : हमारा उद्देश्य योजनाबद्ध विकास को बढ़ावा देना : मान