कनाड़ा से मेकअप आरटिस्ट का कोर्स करवाने के नाम पर हड़पे दो लाख 20 हजार रुपये

0
181
Two lakh 20 thousand rupees were grabbed in the name of getting a make-up artist course from Canada

प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :

  • पुलिस ने चार आरोपितों के खिलाफ किया धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

शहर के शिवपुरी बी निवासी श्वेता को कनाड़ा में मेकअप आरटिस्ट का कोर्स करवाने के नाम पर चार लोगों ने मिलकर उससे दो लाख 20 हजार रुपये हड़प लिये। पुलिस ने मामले की जांच के बाद चारों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

मिली जानकारी के अनुसार शिवपुरी बी निवासी श्वेता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मेकअप आरटिस्ट का कोर्स करने की इच्छुक थी। उसने सितंबर 2021 को मोबाइल पर ऑनलाइन मेकअप आरटिस्ट के कोर्स को सर्च किया। इसके बाद से ही उसके मोबाइल पर स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडिज मोहाली से कोर्स से संबंधित फोन आने शुरू हो गए। स्कूल के डायरेक्टर रणवीत रंधावा, शैली, सोनम व सुकन्या ने उसे फोन पर कोर्स के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि पहले उससे तीन महीने स्कूल में ऑफ लाइन कोर्स की कलास लगवाई जाएगी। इसके बाद उसको कोर्स के लिए कनाड़ा के एक कॉलेज में उसका दाखिला करवा दिया जाएगा। यह कोर्स करके वह अपना भविष्य उज्जवल बना सकती है। वह आरोपितों की बातों में आ गई। आरोपितों ने कोर्स के लिए नौ लाख रुपये का खर्च बताया।

धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज

वह आरोपितों की बातों पर विश्वास करके अपने पति के साथ मोहाली स्थित स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडिज में मिलने के लिए गई। वहां पर आरोपितों ने उससे 20 हजार रुपये रजिस्ट्रेशन फीस जमा करवाने को कहा। आरोपितों ने कहा कि यह फीस रिफंडेबल है। उन्होंने आरोपितों के अकाउंट में ऑन लाइन 20 हजार रुपये जमा करवा दिये। इसके बाद आरोपितों ने उससे कनाड़ा के कॉलेज में दाखिले के लिए दो लाख रुपये जमा करवाने को कहा। उसने दो नवंबर 2021 को ऑफलाइन आरोपितों को दो लाख रुपये दे दिये। आरोपितों ने जल्द ही कनाड़ा में उसका दाखिला करवाने का आश्वासन दिया। मगर काफी दिन बीत जाने के बाद भी आरोपितों ने उसका दाखिला नहीं करवाया। जब उसने इस बारे आरोपितों से बात की तो उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। परेशान होकर उसने आरोपितों से पैसे वापस मांगे तो उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया और दोबारा पैसे मांगने पर उसे जान से मारने की धमकी दी। उसने आरोपितों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच के बाद सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

SHARE