Business News Update : भारत पर दबाव बनाने की ट्रंप की नीति पर फिरेगा पानी!

0
78
Business News Update : भारत पर दबाव बनाने की ट्रंप की नीति पर फिरेगा पानी!
Business News Update : भारत पर दबाव बनाने की ट्रंप की नीति पर फिरेगा पानी!

अमेरिकी रेटिंग एजेंसी ने भारत की इकॉनोमी ग्रोथ को लेकर की यह भविष्यवाणी

Business News Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : वर्तमान में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए कोई सबसे बड़ी चुनौती है तो वह है अमेरिका द्वारा भारत के खिलाफ लगाई की नई टैरिफ दरें। अमेरिका इस माह के अंतिम सप्ताह तक भारत पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ लगा देगा। इस उच्च टैरिफ दर से जहां भारत का निर्यात प्रभावित होने की संभावना है वहीं भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर भी कम होने का अनुमान कई विशेषज्ञ लगा चुके हैं।

इसी बीच भारत के लिए राहत की बात यह है कि अमेरिकी कंपनी एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग्स ने यह दावा किया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। कंपनी ने कहा है कि टैरिफ के बाद भी भारत की सॉवरेन रेटिंग का पूवार्नुमान पॉजिटिव रहेगा। कंपनी के दावे से साफ है कि ट्रंप की भारत पर दबाव बनाने की रणनीति पर पानी फिरने वाला है।

भारत व्यापार आधारित अर्थव्यवस्था नहीं : यीफार्न

एशिया प्रशांत रेटिंग को लेकर हुए वेबिनार में एसएंडपी ग्लोबल रेटिंग के निदेशक यीफार्न फुआ ने कहा कि भारत व्यापार आधारित अर्थव्यवस्था नहीं है। साथ ही जीडीपी के मुकाबले निर्यात में अमेरिका के प्रति भारत का जोखिम केवल दो फीसदी है। उन्होंने कहा कि फार्मास्यूटिकल्स और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स समेत अमेरिका को निर्यात किए जाने वाले प्रमुख क्षेत्रों को टैरिफ से छूट मिली है। इसलिए हमें नहीं लगता कि टैरिफ से भारत की अर्थव्यवस्था पर कोई बड़ा प्रभाव पड़ेगा। इसलिए भारत के प्रति सकारात्मक नजरिया रखा जाना चाहिए।

हमारे मेक्रो इंडिकेटर्स मजबूत

वहीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमारे मैक्रो इंडिकेटर्स मजबूत हैं। ग्लोबल रेटिंग एजेंसी भारत की अर्थव्यवस्था पर विश्वास कर रही हैं। इसका लाभ मेरे देश के किसानों, नारी शक्ति, मध्यम वर्ग को मिले, इस दिशा में हम नए प्रयास कर रहे हैं। इस दौरान पीएम मोदी ने युवाओं के लिए भी बड़ा एलान किया। उन्होंने कहा, ‘नए सेक्टरों में युवाओं के लिए मौके बन रहे हैं। देश के नौजवानों आज मैं आपके लिए भी एक खुशखबर लाया हूं। देश के युवाओं के लिए एक लाख करोड़ रुपये की योजना हम चालू कर रहे हैं, लागू कर रहे हैं। आज से प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना लागू हो रही है।

ये भी पढ़ें : GST New Rules : क्या जीएसटी में बदलाव लाएगा आम आदमी की जिंदगी में बदलाव