Trump warning Apple on making parts in China: चीन में पार्ट्स बनाने पर एपल को ट्रंप की चेतावनी

0
237

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नालॉजी कंपनी एपल को खुली चेतावनी दी है। ट्रंप का एपल को सीधा संदेश है कि अगर वह अपनी कंपनी के प्रोडक्ट चीन में बनवाएगा तो उसे छूट नहीं दी जाएगी। ट्रंप ने कहा यदि कंपनी मैक प्रो के प्रोडक्ट्स पर छूट चाहती है तो उसे चीन की बजाय अमेरिका में ही पार्ट बनाने होंगे।  ट्रंप ने ट्वीट करके कहा है कि एपल मैक प्रो के पार्ट्स चीन में बनाएगी तो उसे आयात शुल्क में छूट नहीं दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि कंपनी अमेरिका में मैक प्रो के पार्ट्स तैयार करती है तो उस पर कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा। हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब ट्रंप ने एपल को अपने प्रोडक्ट के प्रोडक्शन को चीन से अमेरिका में लाने का सुझाव दिया है। इससे पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है। बता दें कि अमेरिका और चीन के बीच में व्यापार युद्ध चल रहा है। और एपल अपनी कंपनी मैक प्रो कम्प्यूटर का प्रोडक्सन चीन में करने की योजना बना रही है।

SHARE