दोस्त से मांगा ट्राला, कर्ज उतारने के लिए बेच दिया Trolley Sale Case

0
300
Trolley Sale Case
Trolley Sale Case

Trolley Sale Case

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
Trolley Sale Case : पुलिस ने सतनाली थाना की पुलिस टीम ने साथी का ट्रॉला बेचने के मामले में एक ओर आरोपित को गिरफ्तार किया है। मामले में पुलिस की ओर से आरोपित को झुंझुनूं राजस्थान से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया। आरोपित की पहचान कृष्ण निवासी डालनवास के रूप में हुई है।

Also Read : आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका यूनियन हरियाणा Anganwadi Worker’s Assistant Union Haryana

क्रशर के काम में हुआ था नुकसान

रामबीर निवासी गादड़वास ने थाना सतनाली में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि वह जमींदारी का काम करता है। वर्ष 2016 में उसने गढ़ी गांव में क्रशर लगाया था और कुलदीप निवासी बास ने भी उसके साथ ही क्रशर लगाया था। इससे कुलदीप के साथ उसकी जान-पहचान हो गई। सन् 2020 में कुलदीप ने उससे कहा कि क्रशर में उसे काफी नुकसान हो गया है और उसकी सारी गाडियां बिक गई हैं।

किराये पर चलाने के लिए कागज सहित दिया था ट्राला

कुलदीप ने कर्ज उतारने के लिए शिकायतकर्ता के पास गाड़ी मांगी। जिस पर शिकायतकर्ता ने अपना एक ट्रॉला दस्तावेज सहित किराए पर चलाने के लिए कुलदीप को दे दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि किराए के पैसे मांगने पर कुलदीप टाल-मटोल करता रहा और गाड़ी उसके पास ना होने की बात कहकर जान से मारने की धमकी दी। इस पर पुलिस ने सतनाली थाना में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी।

आरोपी पर पहले भी कई मामले दर्ज

पूछताछ में पुलिस ने पता लगाया कि आरोपित कुलदीप ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्राले को बेच दिया था। पूछताछ में पुलिस ने आरोपित के साथियों के बारे में पता लगाया। पुलिस ने इस मामले में एक ओर आरोपित कृष्ण वासी डालनवास को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जांच करते हुए पता लगाया कि आरोपित पर पहले भी लूट, छीना-झपटी, मारपीट, लड़ाई-झगड़े और आर्म्स एक्ट के तहत करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। आरोपित अवैध हथियार के साथ छीना-झपटी के मामले में झुंझुनूं जेल में बंद था।

Trolley Sale Case
SHARE