Trident Diwali Fair : ट्राइडेंट दिवाली मेले में दर्शकों का मनोरंजन करने पहुंचे विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान।

0
133
विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान
विश्वप्रसिद्ध गायक गुरदास मान
  • गुरु का सिमरन से शुरु कर हर वर्ग (बच्चे-युवा-बजुर्ग, वक्त, सामाजिकता) पर आधारित गीतों का गायन कर उपायुक्त व गणमान्य समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों को मंत्रमुग्ध किया और दुनिया को अलविदा कर चुके पंजाबी के मशहूर कलाकारों को किया याद।

Aaj Samaj (आज समाज), Trident Diwali Fair, अखिलेश बंसल, बरनाला:
ट्राइडेंट ग्रुप के संस्थापक पद्मश्री राजिंदर गुप्ता के नेतृत्व में अरुण मैमोरियल परिसर में चल रहे तीन दिवसीय दिवाली मेले की आखिरी शाम विश्वप्रसिद्ध लोकप्रिय पंजाबी गायक गुरदास मान पहुंचे। जिन्होंने अपनी प्रसिद्ध प्रस्तुतियों से दर्शकों का मनोरंजन किया। इस संगीतमयी सायं का उद्घाटन मुख्यातिथी डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूनम दीप कौर ने दीप प्रज्वलित कर किया।

श्रोतागण चाहते थे कि गुरदास गाए और रात ठहर जाए।

ट्राइडेंट के खचाखच भरे परिसर में हजारों की संख्या में पहुंचे श्रोताओं की उपस्थिती में गुरदास मान जैसे ही मंच पर चढ़े तालियों से आकाश गूंज उठा। गुरदास मान ने भारत देश तथा पजाब प्रदेश की संस्कृति एवं परंपरानुसार अपने गीतों की ऋंखला धार्मिक गीत ‘मेरी रखियो लाज गुरदेव’ से शुरु की। इसके बाद हर वर्ग (बच्चे-युवा-बजुर्ग, वक्त, सामाजिकता) पर आधारित गीतों का गायन कर उपायुक्त व गणमान्य समेत बड़ी संख्या में शामिल हुए लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गुरदास मान ने यौवन होने पर युवा-युवतियों में जो आकर्षण पैदा होता है उस पर आधारित गीत ‘मामला गड़बड़ है’ का गायन किया।

बस फिर क्या था मंच पर प्य़ार भरे गीतों का ऐसा रंग चढ़ा कि ‘इश्क दा गिद्दा पैंदा नी तेरे इश्क दा गिद्दा पैंदा’, ‘छल्ला बेरी ओए पूरे वे…वतन माही दा दूरे ओए’, ‘सफेद-सफेद दंदां विच सुनहरे जेहे नाखून’, ‘महंगी मोटर नालों सानूं साइकिल चंगा है’, ‘सज्जनां वे सज्जनां….तेरे शहर वाली सानूं किन्नी सोहणी लगदी दुपहर’, ‘सायीं वे सायीं’ सहित श्रोताओं की पंसदानुसार कई मशहूर गीत गायन किए। जिससे ट्राइडेंट के खुले हॉल में मौजूद हजारों लोगों नाचने पर विवश हो गए।

संदेश देने के साथ दिवंगत गायक कलाकारों को किया याद।

गुरदास मान ने अपनी प्रस्तुति के दौरान दर्शकों को पंजाबी संस्कृति और आध्यात्मिकता की तस्वीर पेश कर सामाजिक सरोकारों से जुड़ने का संदेश दिया। उन्होंने बीते समय के दौरान दुनिया को अलविदा कहने वाले मशहूर कलाकारों सरदूल सिकंदर, सुरिंदर छिंदा, पाकिस्तानी गायक शौकत अली और सिद्धु मूसेवाला को भी याद किया, उन्हें नमन किया।

व्यापार-खेल-समाजिकता-रोजगार साधन बढ़ा रहा ट्राइडेंटः गुप्ता।

डिप्टी कमिश्नर श्रीमती पूनमदीप कौर और ट्राइडेंट ग्रुप के अधिकारी रूपिंदर गुप्ता, कवीश ढांडा, जर्मनजीत सिंह ने गुरदास मान और उनकी टीम को सम्मानित किया। इस मौके पर श्री गुप्ता ने कहा कि ट्राइडेंट हर साल बड़े पैमाने पर दिवाली मेले का आयोजन करता है। जिसमें बच्चों के मनोरंजन के लिए जहां खेलों की व्यवस्था की जाती है। समूह के अपने उत्पादन तौलिए, चादरें और अन्य खाने-पीने के सामान के स्टॉल लगा लोगों को ट्राइडेंट के व्यापार से जोड़ा जाता है। प्रदेश में किसी भी मौके पैदा हुए संकट में ट्राइडेंट ने समाज सेवा में बेहतरीन भूमिका अदा की है, हजारों को रोजगार मिला है।

इस अवसर पर ए.डी.सी सतवंत सिंह, सहायक कमिश्नर सुखपाल सिंह, डी.एस.पी सतवीर सिंह, डीएसपी गुरबचन सिंह, डीएसपी करण शर्मा, इंस्पेक्टर बलजीत सिंह, ट्राइडेंट ऑफिसर सविता, साहिल गुलाटी, दीपक गर्ग, नवनीत जिंदल, विनोद गोयल आदि गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Illegal Stock Of Firecrackers : महेंद्रगढ़ में करीब 1 लाख 50 हजार की कीमत के पटाखे बरामद

यह भी पढ़ें : Deputy Commissioner Monica Gupta : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं