Deputy Commissioner Monica Gupta : डीसी ने सुनी नागरिकों की समस्याएं

0
119
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।
नागरिकों की समस्याएं सुनते उपायुक्त मोनिका गुप्ता।

Aaj Samaj (आज समाज), Deputy Commissioner Monica Gupta, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ :
उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने आज यहां महेंद्रगढ़ के प्रशासनिक भवन में लगे कैंप कार्यालय में 78 लोगों की समस्या सुनी। इनमें से ज्यादातर का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष को अधिकारियों को जल्द से जल्द निपटाने के निर्देश दिए।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि यहां पर मिलने वाली हर शिकायत को अधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर दूर करें। शिकायतों के बारे में अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से जानकारी लेते रहे ताकि अविलंब समस्या का समाधान किया जा सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी शिकायत का मौका मुआयना करने के बाद उसकी रिपोर्ट मुझे भिजवाना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि सामूहिक रूप से कार्य के लिए आने वाले नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर किया जाए। अगर अधिकारी लोगों के साथ कनेक्ट रहेंगे तो उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कर पाएंगे। अगर हम उनके कार्य जल्द से जल्द करेंगे तो कार्यालयों में भी अनावश्यक भीड़ नहीं आएगी।

इस मौके पर जमीनी विवाद से संबंधित समस्याएं, रास्तों व नालियों की समस्याएं, बीपीएल राशन कार्डो से संबंधित व कब्जे संबंधित, पेंशन बनवाने संबंधित समस्याएं सुनी। इन सभी को जल्द से जल्द दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस अवसर पर एसडीएम हर्षित कुमार, बीडीपीओ निशा तंवर, एसएमओ विकास, मत्स्य अधिकारी सोमदत्त, डीसी पीए सुनील, एसईपीओ प्रवीण, एसईपीओ कृष्णपाल, कृषि विभाग से गजानंद, अल्प बचत विभाग से विजेंद्र सिंह, परिवाद लिपिक रामपाल सिंह के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : United Kisan Morcha : संयुक्त किसान मोर्चा ने जलाई एफआईआर की प्रतियां

यह भी पढ़ें : Improvement In Sex Ratio, PNDT Act : पीएनडीटी एक्ट के तहत जिला स्तरीय सलाहकार समिति की मासिक बैठक का हुआ आयोजन, 27 मुद्दों पर हुई चर्चा

 

 

SHARE