पेड़ पौधे देते हैं आक्सीजन करें पौधारोपण : करौंथा 

0
297
Trees give plants oxygen, plant trees
संजीव कौशिक, रोहतक:
आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गिरावड में बोटल ब्रुश व अजुर्न के पेड लगाएं गये, क्रार्यक्रम की शुरुआत प्राचार्य स्वीटी भारती ने की।

हरा भरा हरियाणा

Trees give plants oxygen, plant trees

नाश मुक्त हरियाणा मुहिम के तहत वन कर्मचारी संघ हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष जोगेन्द्र करौंथा ने पौधारोपण कार्यक्रम के तहत कहा कि पेड  – पौधों हमें आक्सीजन देते हैं और वातावरण को शुद्ध रखते है इसलिए हमें मानसून स्तर मे पर एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए। हम सभी संकल्प ले कि एक – एक पौधा लगाएँगे, जब सभी पेडो का महत्व समझेंगे, पौधारोपण के लिए आगे आएंगे, उन्हें बचाने के लिए आगें आएंगे, तभी पर्यावरण संरक्षण संभव है। करौथा ने बताया कि नशे के दलदल में फंसकर युवा चारों ओर से दुखों से घिर जाता है।
युवाओं को चाहिए कि वह अपने माता-पिता के विश्वास को न तोड़ें और हमेशा नशे से दूर रहें। स्कूल स्टाफ सुनीता ECO incharge,  NSS offers सुजाता, पी टी आई सतीश , नीलम, सुमन, पूनम, राजेश व छात्रों ने पूरे जोश से स्कूल प्रांगन में 100 पौधें रोपित किये हर छात्र को एक पौधा गोद दिया गया इसे चार साल तक बडा करने की जिम्मेदारी भी लिखित में सौपी गई प्रार्चाय स्वीटी भारती ने वादा किया कि जिस छात्र का पेड पांच फूट का हो जाएगा उसे पांच नम्बर अलग से दिये जाएंगे।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE