Train Derailed Pali : राजस्थान में सूर्यनगरी ट्रेन के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

0
284
Train Derailed Pali

आज समाज डिजिटल, (Train Derailed Pali): राजस्थान के पाली जिले में सोमवार अलसुबह ट्रेन पटरी से उतर गई। हालांकि इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ लेकिन 24 यात्री घायल हो गए। इनमें से कुछ यात्रियों को काफी ज्यादा चोट भी आई है।

जानकारी के अनुसार सोमवार अल सुबह करीब साढ़े तीन बजे जब सूर्यनगरी सुपरफास्ट ट्रेन बोमादडा गांव के पास पहुंची तो यह हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान ट्रेन के 3 डिब्बे पलट गए और 11 पटरी से उतर गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में रेलवे, पुलिस और प्रशासनिक अफसर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किए।

मुंबई से जोधपुर जा रही थी ट्रेन

स्जानकारी के अनुसर ट्रेन मुंबई से जोधपुर आ रही थी। सुबह करीब साढ़े तीन बजे यह पाली जिले में हादसे का शिकार हो गई। ट्रेन में कुल 26 डिब्बे थे। इनमें से तीन पूरी तरह से पलट गए जबकि 11 डिब्बे पटरी से उतर गए।

हेल्पलाइन नंबर किए जारी

ट्रेन हादसे के बाद रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं। इसमें जोधपुर के लिए लोग 0291-2654979 (1072), 0291-2654993, 0291-2624125, 0291-2431646 पर संपर्क कर सकते हैं। वहीं, पाली के लोग 0293-2250324 पर संपर्क कर सकते हैं।

रेल मार्ग हुआ क्षतिग्रस्त, कई गाड़ियां की डायवर्ट

अलसुबह हादसा हो जाने के कारण रेल की पटरियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान रेलवे प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई। इसकी जानकारी नजदीकी रेवले स्टेशनों पर दी गई और कई गाड़ियों के रूट को डायवर्ट किया गया। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर पश्चिमी रेलवे की करीब 12 गाड़ियों का रूट डायवर्ट किया गया।

ये भी पढ़ें : बिना इंटरनेट के कैसे पता करें फोन की लोकेशन, जानिए इस ट्रिक के बारे में

ये भी पढ़ें : खून तक जमा देने वाली ठंड, Photos में देखिए -40 डिग्री तापमान में कैसे रहते हैं लोग

ये भी पढ़ें : चोरी हुआ मोबाइल कैसे खोजें, कम्प्यूटर और दोस्त के मोबाइल से ऐसे कर सकते हैं ट्रैक

ये भी पढ़ें : Twitter में आपको मिलेगा नेविगेशन फीचर, नापसंद ट्वीट और टॉपिक्स कर सकेंगे स्विच

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE