दूध की मोटी परत चाहिए तो ये टिप्स आजमाइए

0
1250
Tips For Thick Layer On Milk

आज समाज डिजिटल, अम्बाला:
अक्सर घरों में शिकायत रहती हैं कि हम फुल क्रीम दूध भी ले आएं तब भी मोटी मलाई नहीं जमती हैं। दूध में मलाई की मोटी परत जमाने के लिए लोग तरह-तरह की चीजें ट्राई करते हैं लेकिन फिर भी मन के मुताबिक मोटी मलाई नहीं मिलती है।

मलाई का इस्तेमाल कई कामों के लिए किया जाता है जैसे घी बनाना हो या कोई मिठाई। हम आपको दूध में मोटी मलाई जमाने की टिप्स देंगे –

Tips For Thick Layer On Milk

मोटी मलाई जमाने का तरीका