Aaj Samaj (आज समाज),Three Year Old Child Dies,पानीपत : शहर की एक कॉलोनी में घर में गैस सिलेंडर खुला छोड़ने की लापरवाही के चलते एक तीन साल के बच्चे की मौत हो गई। गैस खुली रहने के कारण आग में तीन साल का बच्चा झुलसा और उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी मुताबिक देसराज कॉलोनी स्थित एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में गैस सिलेंडर खुला रहा गया था। इसी दौरान गैस किसी तरह चिंगारी के सम्पर्क में आई, जिसमें वहां खेल रहा तीन साल का कार्तिक उसकी चपेट में आ गया। उसे पानीपत सिविल अस्पताल से चंडीगढ़ पीजीआई रेफेर किया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में परिजनों के बयानों के आधार पर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।