Firing On Cow Protector : बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गौ रक्षक पर फायरिंग वारदात को दिया अंजाम  

0
296
Aaj Samaj (आज समाज),Firing On Cow Protector,पानीपत : जिला के गांव बराना में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने गौ रक्षकों पर फायरिंग वारदात को अंजाम दिया। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस को दी शिकायत में गांव बराना निवासी जसबीर सिंह ने बताया कि वह गौ सेवक है और 14 नवंबर की देर रात करीब 12:30 बजे वह गुलाब शर्मा के साथ कश्यप चौक पर खड़ा था। इसी दौरान वहां एक बाइक सवार तीन लोग आए। जो चौक पर उतरे और वहां से गाय उठाने का प्रयास करने लगे। तभी उसने व गुलाब ने शोर मचा दिया। उन्होंने बदमाशों से गाय को छुड़वाने का प्रयास किया। तभी उन्होंने पिस्तौल निकाल कर जसबीर पर फायरिंग कर दी। गोली चलाते हुए वे गाय को उठा कर ले गए। घटना के बाद गांव के अन्य व्यक्ति सुरेश, कृष्ण, इंद्रपाल मौके पर पहुंच गए।

यह भी पढ़ें : Two Accused Of Murder Arrested : सुआ मारकर हत्या करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार