Delhi Crime News : दिल्ली में आज सुबह फिर मिली स्कूल उड़ाने की धमकी

0
67
Delhi Crime News : दिल्ली में आज सुबह फिर मिली स्कूल उड़ाने की धमकी
Delhi Crime News : दिल्ली में आज सुबह फिर मिली स्कूल उड़ाने की धमकी

एक साथ 20 स्कलों को ईमेल से दी धमकी, मचा हड़कंप

Delhi Crime News (आज समाज), नई दिल्ली : शुक्रवार सुबह स्कूल खुलने से कुछ समय पहले एक बार फिर से दिल्ली के करीब 20 नामवर स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। एक साथ इतने स्कूलों को धकमी मिलने से हड़कंप मच गया। इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस की टीमें तुरंत बताए हुए स्कूलों में जांच के लिए पहुंच गई।

लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी के शैक्षणिक संस्थानों को ईमेल के जरिये परिसर में बम रखे होने की धमकी दी गई है। अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुबह पांच बजकर 26 मिनट पर इसकी जानकारी अग्निशमन विभाग को दी गई।

इन स्कूलों को भी मिली धमकी

दिल्ली के पश्चिम विहार इलाके में स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को भी बम की धमकी मिली है। पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार तड़के बम होने की सूचना मिली। सूचना ई-मेल के जरिए तड़के 4.55 बजे मिली। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ साथ बम निरोधक दस्ता, श्वान दस्ता और दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। स्कूल के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। अभी तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। तलाशी अभियान के बाद ही छात्रों को स्कूल में प्रवेश की इजाजत होगी। वहीं रोहिणी सेक्टर तीन स्थित अभिनव पब्लिक स्कूल को भी बम की धमकी मिली।

दो दिन पहले भी मिली थी धमकी

दिल्ली के पांच निजी स्कूलों को बीते बुधवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में दहशत फैल गई। स्कूल के परिसर गहन जांच के लिए तत्काल खाली कराए गए। हालांकि सभी स्कूलों में जांच के बाद कुछ नहीं मिला। पुलिस ने सभी सूचनाओं को झूठा करार दिया। उन्होंने बताया कि वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को सुबह साढ़े छह बजे, हौज खास स्थित मदर इंटरनेशनल को सुबह 8.12 बजे और पश्चिम विहार स्थित रिचमंड ग्लोबल स्कूल को सुबह 8.11 बजे धमकी भरा ई-मेल मिला था।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : आप के घोटाले की हो सीबीआई जांच : कांग्रेस