Virat kohli और अब्दुल रज्जाक से शादी तक की उड़ चुकी थीं अफवाहें, अब Tamannaah Bhatia ने खुद तोड़ी चुप्पी  

0
61
Virat kohli और अब्दुल रज्जाक से शादी तक की उड़ चुकी थीं अफवाहें, अब Tamannaah Bhatia ने खुद तोड़ी चुप्पी  
आज समाज, नई दिल्ली: Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया, जिनकी मासूम मुस्कान और दमदार एक्टिंग ने ना सिर्फ बॉलीवुड बल्कि साउथ इंडस्ट्री में भी उन्हें सुपरस्टार बना दिया है, अक्सर अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। हाल ही में तमन्ना ने एक इंटरव्यू में अपनी लव लाइफ को लेकर कुछ ऐसी सच्चाई सामने रखी है, जिससे विराट कोहली और अब्दुल रज्जाक के साथ उनके जुड़ने की तमाम अफवाहें अब सिरे से खारिज हो गई हैं।

विराट कोहली के साथ डेट की खबरे?

तमन्ना भाटिया का नाम एक समय पर टीम इंडिया के सुपरस्टार विराट कोहली के साथ जोर-शोर से जोड़ा गया था।
खबरें थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और यह रिश्ता काफी सीरियस हो गया था। इसकी वजह बनी थी एक 2010 के एड शूट की वायरल फोटो, जिसमें दोनों साथ नजर आए थे।
 एक इंटरव्यू में तमन्ना ने इन खबरों को सिरे से नकारते हुए कहा: “मुझे बहुत बुरा लग रहा है, क्योंकि मैं विराट से सिर्फ एक दिन मिली थी। शूटिंग के बाद न तो मेरी उनसे कोई बातचीत हुई और न कोई मुलाकात।”
उन्होंने इसे सिर्फ एक प्रोफेशनल मीटिंग बताया और कहा कि बाकी सब महज अटकलें थीं।

एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी

एक और अफवाह जो सोशल मीडिया पर खूब चली, वह थी तमन्ना और पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक के बीच गुपचुप शादी की। इस पर तमन्ना ने हंसते हुए कहा – “मज़ाक-मज़ाक में अब्दुल रज्जाक! इंटरनेट तो बड़ा मजेदार है।”
उन्होंने बताया कि वह तस्वीर, जिसमें उन्हें अब्दुल रज्जाक के साथ देखा गया था, असल में एक ज्वेलरी स्टोर के ओपनिंग इवेंट की है, जहां दोनों इत्तेफाक से पहुंचे थे। “उस वक्त बस एक तस्वीर खिंची और फिर इंटरनेट ने इसे शादी बना डाला। ये बहुत शर्मनाक था।”

किसी के साथ किसी भी तरह के रिश्ते में नहीं 

तमन्ना ने यह भी माना कि एक पब्लिक फिगर के तौर पर अफवाहों और लिंकअप्स से बचना मुश्किल है।
उन्होंने कहा – “जब आप किसी के साथ किसी भी तरह के रिश्ते में नहीं होते और लोग नाम जोड़ देते हैं, तो बहुत अजीब लगता है। लेकिन आप हर किसी को बैठाकर समझा नहीं सकते।”

फैंस का रिएक्शन 

तमन्ना के इस इंटरव्यू के बाद फैंस उनकी ईमानदारी और साफगोई की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा – “इतनी शालीनता से जवाब देना कोई इनसे सीखे।” दूसरे ने कहा – “अफवाहों का जवाब इसी स्टाइल में देना चाहिए।”

यह भी पढ़ें:  Bigg Boss 19 : इस बार घर में चलेगी ‘घरवालों की सरकार’, नेता बने सलमान खान ने किया मजेदार ऐलान