Punjab Breaking News : आखिर थम गया 114 साल के एथलीट का सफर

0
109
Punjab Breaking News : आखिर थम गया 114 साल के एथलीट का सफर
Punjab Breaking News : आखिर थम गया 114 साल के एथलीट का सफर

नहीं रहे टर्बन टॉरनेडो के नाम से विख्यात एथलीट फौजा सिंह, पीएम नरेंद्र मोदी, पंजाब सीएम ने जताया शोक

Punjab  Breaking News (आज समाज), चंडीगढ़ : पंजाब के उम्रदराज एथलीट और टर्बन टॉरनेडो के नाम से विख्यात फौजा सिंह का आज 114 साल की उम्र में सड़क हादसे में निधन हो गया। वे गत दिवस जालंधर में सैर कर रहे थे कि अचानक किसी वाहन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। टक्कर लगते ही वे सड़क पर गिर गए और घायल हो गए। उन्हें एक प्राइवेट अस्पताल में दाखिल कराया गया था जहां पर उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।

फौजा सिंह के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। इसके साथ ही पंजाब विधानसभा के सेशन में उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात रहे कि ाुलिस ने उनके बेटे धरमिंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फौजा सिंह ब्यास पिंड में अपने बेटे के साथ रहते थे। बेटे-बेटियों और अन्य रिश्तेदारों के विदेश से लौटने पर 3 दिन बाद उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

पीएम ने एक्स पर ये लिखा

उनके निधन पर एक्स पर नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया। पीएम ने लिखा- ‘फौजा सिंह जी एक असाधारण व्यक्तित्व थे, जिन्होंने फिटनेस जैसे एक बेहद महत्वपूर्ण विषय पर भारत के युवाओं को प्रेरित करने के अपने अनोखे अंदाज और जीवनशैली से मिसाल कायम की। वे अद्भुत संकल्पशक्ति वाले एक महान खिलाड़ी थे।’

80 साल की उम्र में दौड़ना शुरू किया

पंजाब के जालंधर जिले के ब्यास पिंड में 1911 में जन्मे फौजा सिंह ने 80 साल की उम्र में दौड़ना शुरू किया था। 89 साल की उम्र में उन्होंने गंभीरता से दौड़ना शुरू किया। जब वह पहली बार ट्रेनिंग के लिए रेडब्रिज, एसेक्स पहुंचे, तो थ्री-पीस सूट पहनकर आ गए। कोच को उनकी पूरी तैयारी कराने के साथ उनके कपड़े भी बदलने पड़े। 90 साल की उम्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मैराथन दौड़ना शुरू किया। फौजा सिंह ने अपनी पहली दौड़ 2000 में लंदन मैराथन के रूप में पूरी की।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टर्बन टॉरनेडो के नाम से मशहूर हुए: अपनी कड़ी मेहनत और अदम्य साहस के चलते वे ‘टर्बन टॉरनेडो’ (पगड़ीधारी तूफान) के नाम से मशहूर हुए। 93 साल की उम्र में उन्होंने एक मैराथन 6 घंटे 54 मिनट में पूरी की, जो 90 से ऊपर की उम्र में दर्ज सर्वश्रेष्ठ समय से 58 मिनट बेहतर था। उन्होंने 2004 में 93 साल की उम्र में लंदन मैराथन पूरी की। उसी साल 2004 में वह एडिडास के एक विज्ञापन अभियान में डेविड बेकहम और मोहम्मद अली के साथ नजर आए। 94 साल की उम्र में उन्होंने 200 मीटर से 3000 मीटर तक की दौड़ों में ब्रिटेन के रिकॉर्ड तोड़े।

ये भी पढ़ें : Punjab News Update : पंजाब में अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति नहीं : बरिंदर गोयल