Sirsa News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ नपुंसक बनाने के मामले में गवाह के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

0
102
Sirsa News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ नपुंसक बनाने के मामले में गवाह के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी
Sirsa News: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ नपुंसक बनाने के मामले में गवाह के परिवार को मिल रही जान से मारने की धमकी

विदेशी नंबरों से लगातार धमकी भरी कॉल्स और मैसेज आ रहे
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: हरियाणा के सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ नपुंसक बनाने के मामले में अहम गवाह के परिवार को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। थेहड़ केस के शिकायतकर्ता हरदास सिंह के अनुसार, जब डेरा प्रमुख पैरोल पर सिरसा आए, तब से उन्हें लगातार धमकी भरी वॉट्सऐप कॉल्स आने लगीं।

हर बार नए-नए इंटरनेशनल नंबरों से वॉट्सऐप कॉल्स आती थीं। फोन न उठाने पर धमकी भरे मैसेज भेजे जाने लगे। सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गईं। उसके भाई ने और बाद में खुद व उसकी बेटी ने घर से बाहर रहना शुरू कर दिया। बीते चार से पांच माह से बाहर विदेश में ही रह रहे हैं।

सुरक्षा ली वापस

शिकायतकर्ता हरदास सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के समय उनके पास जो गनमैन था, उसे चुनाव के चलते वापस ले लिया। अब तक दोबारा से उसे मुहैया नहीं दिया। जो डेरे के पास घर है, सिर्फ वहीं पर दो पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। उनका दूसरा घर गौशाला रोड पर है, वहां कोई गार्द नहीं है। पहले दोनों घरों के बाहर गार्द रहती थी।

दोनों भाइयों को मिली थी सुरक्षा

पार्षद प्रतिनिधि हरदास सिंह ने बताया कि उनके बड़े भाई गुरदास सिंह डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के विरुद्ध नपुंसक बनाने के मामले में गवाह हैं। स्वयं हरदास सिंह थेहड़ मामले में शिकायतकर्ता हैं। दोनों भाईयों को गनमैन मिले थे।

शिकायत पर की जाएगी कार्रवाई: एसपी

वहीं, सिरसा के एसपी डॉ. मयंक गुप्ता का कहना है कि यह मामला संज्ञान में नहीं है। मेरे आने से पहले का हो सकता है। इससे संबंधित स्वयं शिकायतकर्ता या कोई व्यक्ति उनसे मिलने भी नहीं आया। अगर ऐसी बात है या शिकायत आएगी तो उस पर कार्रवाई करेंगे। ऐसे मामलों में कुछ पैरामीटर भी है, जिनकी जांच करनी पड़ती है।

ये भी पढ़ें : नूंह में आज इंटरनेट रहेगा बंद