Asia Cup 2025 Final : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड में टीम इंडिया का पलड़ा भारी

0
47
Asia Cup 2025 Final : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड टीम इंडिया का पलड़ा भारी
Asia Cup 2025 Final : दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड टीम इंडिया का पलड़ा भारी

अभी तक हुए 5 मुकाबलों में टीम इंडिया ने तीन जीते

Asia Cup 2025 Final (आज समाज), खेल डेस्क : एशिया कप 2025 का फाइनल आज भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा। इस मैच को लेकर दुनिया भर के करोड़ों भारतीय क्रिकेट प्रेमियों की उम्मीद है कि भारत एक बार फिर से पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब अपने नाम कर लेगा। हालांकि इस बार क्रिकेट प्रेमी दोनों देशों के बीच आसान नहीं बल्कि रोमांचक मैच की उम्मीद भी कर रहे हैं।

यदि आंकड़ों की बात करें तो यह मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट ग्राउंड पर आयोजित होगा, जहां पाकिस्तान के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत का पलड़ा भारी रहा है। दोनों देशों के बीच इस मैदान पर अब तक कुल 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 3 मैच टीम इंडिया ने अपने नाम किए। इन 5 मुकाबलों में से 4 मैच एशिया कप में ही खेले गए।

इस ग्राउंड में पाकिस्तान ने जीता पहला मैच

टी-20 फॉर्मेट के इतिहास में दोनों देश इस मैदान पर पहली बार अक्टूबर 2021 में भिड़े, जिसमें पाकिस्तान ने 10 विकेट से जीत दर्ज की थी। इस मैच में कप्तान विराट कोहली (57) अर्धशतक जड़ने वाले इकलौते भारतीय रहे। शाहीन अफरीदी (3 विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने भारतीय टीम निर्धारित ओवरों में 7 विकेट खोकर सिर्फ 151 रन ही बना सकी।

इसके जवाब में मोहम्मद रिजवान (79) और कप्तान बाबर आजम (68) ने अटूट साझेदारी करते हुए पाकिस्तान को 17.5 ओवरों में आसान जीत दिलाई। जबकि दूसरी बार टीम टीम इंडिया ने बाजी मारते हुए पाकिस्तान को हार का मुंह दिखाया। उस समय एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.5 ओवरों में महज 147 रन पर सिमट गई थी। इसके जवाब में भारत ने 19.4 ओवरों में 5 विकेट शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया।

तीसरा मैच पाकिस्तान ने जीता

इस मैदान में दोनों टीमें तीसरी बार 4 सितंबर 2022 के आमने-सामने हुई। यह एशिया कप का सुपर-4 मुकाबला था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने 5 विकेट से जीत हासिल की थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 181/7 का स्कोर बनाया था। इसके जवाब में पाकिस्तानी टीम ने मोहम्मद रिजवान (71) की शानदार पारी के दम पर 1 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

इस एशिया कप में दो बार जीती टीम इडिंया

भारत ने एक बार फिर एशिया कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत हासिल की। इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 127/9 के स्कोर पर रोकने के बाद भारत ने महज 15.5 ओवरों में जीत दर्ज कर ली। वहीं एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पहली बार शिकस्त दी। इस मैच में पाकिस्तानी टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट खोकर 171 रन बना सकी। इसके जवाब में भारत ने 18.5 ओवरों में 6 विकेट शेष रहते मुकाबला जीत लिया।

ये भी पढ़ें : Asia Cup Final 2025 Update : भारत का ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं अभिषेक शर्मा