डीसी को ज्ञापन देने गए अध्यापकों की पुलिस से झड़प

0
269
Teachers who went to give memorandum to DC clash with police

नरेश भारद्वाज,कैथल:

गुरुवार शाम को प्रदर्शन कर ज्ञापन देने जा रहे शिक्षक तालमेल कमेटी के अध्यापकों और पुलिस की झड़प हो गई। पुलिस ने बैरिकेड लगाकर अध्यापकों को सचिवालय के मुख्य गेट तक जाने से रोक लिया। इसके बाद अध्यापक और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की हुई। बाद में अध्यापकों ने लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर जाकर प्रदर्शन किया। शिक्षक तालमेल कमेटी ने मुख्यमंत्री सम्मान शिक्षा राहत सहायता एवं अनुदान सकीम को रद्द करवाने के लिए प्रदर्शन करते हुए डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। अध्यक्ष मंडल से विजेंद्र मोर जिला प्रधान हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ, रमेश चहल जिला प्रधान शारीरिक शिक्षक संघ, सुरेश द्रविड़, जिला प्रधान राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जितेंद्र बनवाला जिला प्रधान हसला, बलजीत गोपेरा जिला प्रधान हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन ने बताया कि हरियाणा
सरकार द्वारा वर्ष 2022-23 के लिए उपरोक्त स्कीम के तहत सरकारी स्कूलों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों के दूसरी से 12वीं कक्षाओं के बच्चों के दाखिले निजी मान्यता प्राप्त स्कूलों में करने का कार्यक्रम तय किया गया है जो सरासर गलत है।

प्रदर्शन कर रहे अध्यापकों को सचिवालय के मुख्य गेट पर जाने से रोक रही थी पुलिस

Teachers who went to give memorandum to DC clash with police

यह सरकारी स्कूलों को कमजोर एवं पंगु करने की योजना मात्र है। राज्य प्रैस सचिव सतबीर गोयत, राज्य सचिव रामपाल शर्मा, राज्य सचिव कंवलजीत सिंह, बलबीर सिंह, ईश्वर ढांडा ने कहा कि सरकार को सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए अध्यापकों के रिक्त पड़े लगभग 50000 पदों को एचटीईटी पास युवक युवतियों द्वारा भरा जाना चाहिए जिसे रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे। इसके अलावा सांस्कृतिक मॉडल स्कूलों में दाखिला फीस लगाकर सरकार ने जनता पर आर्थिक बोझ डाल दिया है, जो शिक्षा के अधिकार अधिनियम का सरासर उल्लंघन है। यदि सरकार अध्यापक और शिक्षा विरोधी फैसले वापिस नहीं लेती है तो शिक्षक तालमेल कमेटी कैथल अगली रणनीति बनाकर आंदोलन चलाएगी। इस अवसर पर शिक्षकों के सभी संगठनों के जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी के सदस्य संगीता, भारती, घनश्याम, शमशेर कालिया, राजेश बेनीवाल, टिप्पू सावंरिया, दल सिंह, सरदूल सिंह ,कृष्ण आर्य सतपाल पांचाल, गोपाल, नरमैल सिंह,पवन डीपी, संजय मालिक, गुरमेल सैनी, रजत मोर, सुभाष शास्त्री, सुरेश राविश, सुरेश राणा व अन्य सैंकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे।

 

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE