बच्चों को सिखाए आर्ट-क्राफ्ट एवं रंगोली के डिजाइन

0
419
Teach art-craft and rangoli designs to children
Teach art-craft and rangoli designs to children

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओमसाईंराम इंटरनेशनल स्कूल/ बचपन प्ले स्कूल के बच्चों को बुधवार को आर्ट-क्राफ्ट एवं रंगोली बनाने के डिजाइन सिखाए गए। कार्यक्रम के दौरान बदरपुर दिल्ली से पधारे डिजाइनर भगवानदास ने बच्चों को कागज काटकर अल्पना डिजाइन रंगोली बनाना, गुड़िया, कबूतर, कमल, क्रिसमस ट्री, माला आदि बनाने सिखाए।

डिजाइन रंगोली की कला का अपना है विशेष महत्व

विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि पढ़ाई के साथ-साथ आर्ट-क्राफ्ट एवं अल्पना डिजाइन रंगोली की कला भी अपना विशेष महत्व रखती है। प्रत्येक बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ इस प्रकार की कला भी अवश्य सीखनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, डायरेक्टर शालिनी गोयल, प्राचार्या चित्रा शर्मा, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, नरेंद्र यादव सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें : रोहतक पुलिस ने चलाया नाइट डोमिनेशन अभियान

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE