FLYING KISS से Tara Sutaria ने जताया प्यार, वीर की आंखों में दिखा दीवानापन, कपल गोल्स दे रहा है ये नया जोड़ा

0
125
FLYING KISS से Tara Sutaria ने जताया प्यार, वीर की आंखों में दिखा दीवानापन, कपल गोल्स दे रहा है ये नया जोड़ा

आज समाज, नई दिल्ली: Tara Sutaria: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तारा सुतारिया ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। इस बार वजह उनकी कोई फिल्म या म्यूजिक वीडियो नहीं, बल्कि उनका पब्लिक रोमांस है। जी हां, तारा ने हाल ही में एक फैशन शो के दौरान कुछ ऐसा कर दिया जिसने फैंस को हैरान ही नहीं, बल्कि बेहद खुश भी कर दिया।

दरअसल, एक फैशन शो में रैंप वॉक करते हुए तारा सुतारिया ने सबके सामने वीर पहाड़िया की ओर फ्लाइंग किस उछाली, और फिर जो हुआ वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। सामने बैठे वीर ने भी फ्लाइंग किस देकर इस इशारे का जवाब दिया। इस प्यारे से लम्हे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

अब ये रिश्ता सिर्फ अफवाह नहीं

लंबे समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि तारा सुतारिया और वीर पहाड़िया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस रिश्ते को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया था। लेकिन इस वायरल वीडियो ने साफ कर दिया कि अब ये रिश्ता सिर्फ अफवाह नहीं रहा।

कैमरे में कैद हुआ रोमांटिक मोमेंट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)


वीडियो में तारा सफेद ऑफ-शोल्डर गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। उनका कॉर्सेट स्टाइल टॉप, एम्ब्रॉयडरी और शीर डिटेलिंग उन्हें एलिगेंट लुक दे रहा था। वहीं वीर भी सामने बैठे बस तारा को ही निहारते नजर आए। कैमरे में कैद हुआ ये रोमांटिक मोमेंट अब लोगों के दिलों में बस चुका है।

तारा और वीर को इससे पहले भी कई बार साथ में देखा जा चुका है। फैशन शो से एक दिन पहले ही दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था। दोनों ने व्हाइट आउटफिट पहन रखा था और एक ही कार से पहुंचे थे। वीर ने जेंटलमैन अंदाज़ में तारा के लिए कार का दरवाज़ा भी खोला, जिसने फैंस का दिल जीत लिया।

सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़

जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “अब कुछ छुपा नहीं है, ये रिश्ता ऑफिशियल है”, तो किसी ने कहा, “बॉलीवुड को मिला नया क्यूट कपल”। कुछ फैंस ने तो इस जोड़ी को #Taveer नाम से ट्रेंड भी कराना शुरू कर दिया है।