Swachh Survekshan 2024: टॉप रैंकिंग पाने के लिए बेताब करनाल , नगर निगम ने की तैयारियां की शुरू

0
75
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024
  • स्वच्छता व्यवस्था परखने को सभी चार जोन का किया जा रहा सर्वे

Aaj Samaj (आज समाज), Swachh Survekshan 2024, प्रवीण वालिया, करनाल 4 मार्च:
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में टॉप रैंकिंग पाने के लिए नगर निगम ने जमीनी स्तर से तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत स्वच्छता व्यवस्था को परखने के लिए सभी चार जोन में सर्वे किया जा रहा है, जिसमें से जोन 2 व 4 का सर्वे पूरा कर लिया गया है, जबकि जोन 1 में चल रहा है। यह जानकारी नगर निगम के अतिरिक्त निगम आयुक्त (ए.एम.सी.) धीरज कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि सर्वे के तहत जोन में कुल कितने घर हैं, डोर टू डोर कितने घरों से कूड़ा एकत्र किया जा रहा है, कूड़ा अलग-अलग लिया जा रहा है या नहीं, टिप्पर वाहन के साथ हैल्पर आता है या नहीं, एजेंसी कर्मचारियों की वर्दी तथा कहां लोगों में जागरूकता की कमी देखी जा रही है, इन सभी बिन्दूओं को नोट कर डाटा एकत्र किया जा रहा है। इन बिन्दूओं का बारिकी से अध्ययन किया जाएगा। इसके बाद निगम द्वारा ओर क्या-क्या कदम उठाए जाने हैं, उस पर काम किया जाएगा। सर्वे का कार्य जोन इंचार्ज के नेतृत्व में निगम के स्वास्थ्य स्वच्छता निरीक्षक (एच.एस.आई.) एवं मोटीवेटर टीम द्वारा किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार को नगर निगम की मोटीवेटर टीम एवं सुगम स्वच्छता प्राईवेट लिमिटेड की मोटीवेटर टीम द्वारा शहर के सेक्टर-6 व 9 तथा मुगल कैनाल स्थित अस्थाई सब्जी मंड़ी में सूचना, शिक्षा और संचार (आई.ई.सी.) गतिविधियां की गई। नागरिकों को जानकारी दी गई कि कूड़े-कचरे को अलग-अलग रखने के लिए 5 प्रकार के डस्टबिन का प्रयोग होता है, जिसमें हरा, नीला, पीला, काला व लाल डस्टबिन शामिल हैं। हरे डस्टबिन में गीला कचरा, नीले में सूखा, पीले में बायोमेडिकल वेस्ट, काले में ई-वेस्ट तथा लाल डस्टबिन में घरेलू हानिकारक कचरा डाला जाता है। इसके अतिरिक्त कूड़े के पृथक्करण पर अधिक जोर दिया जा रहा है। इस मौके पर नागरिकों को पम्फलेट भी बांटे गए।

इसके पश्चात नगर निगम की एच.एस.आई. व मोटीवेटर टीम गांव मंगलपुर स्थित राजकीय विद्यालय में बच्चों को आई.ई.सी. गतिविधियों के तहत स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। प्रश्रोत्तरी के तहत बच्चों से स्वच्छता पर आधारित सवाल-जवाब भी किए गए। सही जवाब देने पर बच्चों को चॉकलेट देकर सम्मानित भी किया गया।
ट्रीगर मास्टर गुरदेव सिंह ने बताया कि डोर टू डोर जागरूकता अभियान के दौरान अतिरिक्त निगम आयुक्त के निवास स्थान पर टीम को डस्टबिन में कूड़ा अलग-अलग रखा मिला। उन्होंने निगम के सभी कर्मचारियों से भी अपील की है कि वह अपने-अपने घरों व आस-पडौस में कूड़े-कर्कट को अलग-अलग डस्टबिन में रखने के लिए जागरूक करें।

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE