Haryana Central University : हकेवि में 6 मार्च को होगा संचार उत्सव का आयोजन

0
69
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय 
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय 
  • 11 प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक विद्यार्थी होंगे शामिल

Aaj Samaj (आज समाज), Haryana Central University, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ का पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग विश्वविद्यालय के सभी विभागों के विद्यार्थियों के कौशल विकास के लिए 6 मार्च को अंतर विश्वविद्यालय हकेवि संचार उत्सव 2024 का आयोजन करने जा रहा है। इस एक दिवसीय वार्षिक उत्सव में मीडिया व दूसरे विभागों के विद्यार्थी विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।

पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि मीडिया की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करने के लिए इस वर्ष हकेवि संचार उत्सव का आयोजन करने जा रहा है। इस आयोजन में विद्यार्थियों के लिए प्रेस रिलीज लेखन, फीचर लेखन, वाद विवाद, शॉर्ट फिल्म, मोबाइल फोटोग्राफी, रील मेकिंग, कविता पाठ, एड मेड शो, पीस टू कैमरा, एंकरिंग जैसी प्रतियोगिताएं रखी गई हैं। यह आयोजन विद्यार्थियों के लिए विद्यार्थियों द्वारा ही आयोजित किया जा रहा है।

जिसके अंत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नीरज कर्ण सिंह व डॉ. भारती बत्रा ने बताया कि विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए पंजीकरण करवाया है।

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE