IB PG College Panipat के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज खेलों में जीते पदक

0
239
IB PG College Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),IB PG College Panipat,पानीपत :  स्थानीय आईबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय पानीपत के विद्यार्थियों ने इंटर कॉलेज खेलों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए पदक जीते। यह प्रतियोगिताएं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में हुई। महाविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ राजेश कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के बीए द्वितीय वर्ष के छात्र अंशुल ने इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता जो कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र में हुई में ब्रॉन्ज मेडल जीता तथा बीए द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी जयकिशन ने ताइक्वांडो में गोल्ड मेडल तथा अंशुल ने ताइक्वांडो इंटर कॉलेज में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर महाविद्यालय का मान बढ़ाया। डॉ. राजेश ने यह भी बताया कि खिलाड़ी जयकिशन अब नॉर्थ ईस्ट जोन तथा ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए चयनित होगा तथा वहां भी पदक जीतकर महाविद्यालय तथा पूरे कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय व प्रदेश का नाम रोशन करेगा। विजेता खिलाड़ियों के महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. अजय कुमार गर्ग एवं प्रबंध समिति के सदस्यों द्वारा खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार के अच्छे प्रदर्शन के लिए आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर डॉ. रामेश्वर दास, प्रो. सुरेंद्र, लिपिक ममता एवं मदन मौजूद रहे।