Students Confused About City Bus Service सिटी बस सर्विस में बस पास मान्य न होने से छात्र दुविधा में

0
230
Students Confused About City Bus Service

बसों की समस्या को लेकर छात्रों ने ज्ञापन सौंपा Students Confused About City Bus Service

छात्रों को बस अड्डे से गोहाना रोड शिक्षण संस्थानों में आने के लिए देना पड़ रहा किराया Students Confused About City Bus Service

आज समाज डिजिटल, जींद:

Students Confused About City Bus Service: गांव पांडु पिंडारा स्थित नए बस अड्डे से बसों का परिचालन शुरू हो चुका है। ऐसे में शहर के लोगों की सुविधा को देखते हुए सिटी बस की शुरूआत की गई है लेकिन इन बसों में छात्र पास मान्य नहीं हो रहे हैं। जिसके चलते छात्रों पर किराये की दोहरी मार पड़ रही है। छात्राओं का कहना है कि अगर विद्यार्थियों के पास सिटी बस सर्विस में मान्य नहीं होंगे तो विद्यार्थियों को आटो व ई-रिक्शा में किराया लगा कर पुराने बस स्टैंड के पास बने कालेज व अन्य कोचिंग सेंटरों में जाना होगा।

शिक्षण संस्थानो में पैदल जाने से हो रही समय की हानि Students Confused About City Bus Service

Students Confused About City Bus Service

ऐसे में विद्यार्थियों के बने बस पास का क्या फायदा होगा। अधिकारियों का कहना है कि सिटी बस सर्विस विद्यार्थियों के लिए नहीं ब्लकि अन्य जरूरतमंद यात्रियों के लिए है। अगर विद्यार्थी सिटी बस सर्विस में चलेंगें तो बसों की रिसीप्ट नहीं आएगी। बस के एक चक्कर में अगर 250 रुपए का तेल लगता है तो रिसीप्ट 50 रुपये ही आएगी। गौरतलब है कि जब पुराना बस स्टैंड के पास दो राजकीय कालेज व अन्य कोचिंग सेंटर हैं।

जब पुराने बस स्टैंड से सभी बसों का संचालन होता था तो विद्यार्थी पुराने बस स्टैंड से विद्यार्थी पैदल ही कालेज व अन्य सेंटरों में चले जाते थे। वहीं अब नए बस स्टैंड से सभी बस चलने के बाद विद्यार्थियों को अपने-अपने शिक्षण संस्थानो में जाने के लिए किराया लगाना पड़ रहा हैए जिससे समय व पैसे की हानि होती है। ग्रामीण क्षेत्रों से लगभग चार से पांच हजार विद्यार्थी शहर में कालेज, विश्वविद्यालय व अन्य शिक्षण संस्थानों में पढऩे आते हैं।

इनसो ने सौपा एसडीएम को ज्ञापन Students Confused About City Bus Service

इनसो ने जिलाध्यक्ष दीपक देशवाल के नेतृत्व में मंगलवार को बसों की समस्या को लेकर एसडीएम वेदप्रकाश को ज्ञापन सौंपा। दीपक देशवाल ने बताया कि जब से नए बस स्टैंड से बसों का संचालन शुरू हुआ है तब से बसें नियमित रूप से पुराने बस स्टैंड पर नहीं आती हैं। जिसे छात्रों के साथ साथ आम जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि महाविद्यालय, कोर्ट, मिनी सचिवालय, अस्पताल और सभी आम जनमानस से जुड़े कार्यालय पुराने बस स्टैंड के नजदीक हैं। इसलिए दीपक देशवाल ने कहा कि जब तक पर्याप्त मात्रा में सिटी बसों की व्यवस्था नहीं हो जाती तब तक सभी बसों का नए बस स्टैंड से होकर जाना अनिवार्य किया जाए ताकि सभी लोगों को राहत प्रदान हो सकें। इस मौके पर रविंद्र, नवीन्र अजय, सचिन, रमन आदि मौजूद रहे।

सिटी बस सर्विस में विद्यार्थियों के पास नहीं होंगे मान्य : जीएम Students Confused About City Bus Service

जींद डिपो के महाप्रबंधक गुलाब सिंह दूहन ने बताया कि सिटी बस सर्विस में विद्यार्थियों के पास मान्य नहीं हैं। अन्य यात्रियों के लिए सिटी बस सर्विस चलाई जा रही है जिससे यात्रियों को शहर में जाने के लिए किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

SHARE