Share Market Update : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती

0
100
Share Market Update : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती
Share Market Update : शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती

दोपहर एक बजे तक सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ कर रहा काम

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को अभी तक लगातार दूसरे दिन भी तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार की बढ़त के बाद बुधवार को भी बेंचमार्क इक्विटी सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने सकारात्मक रुख के साथ शुरूआत की। इस दौरान 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 256.57 अंक चढ़कर 81,594.52 पर पहुंच गया, जबकि 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 69.3 अंक बढ़कर 24,890.40 पर पहुंच गया।

दोपहर एक बजे तक सेंसेक्स 198 से ज्यादा अंक की बढ़त के साथ 81,536.75 जबकि निफ्टी 50 से ज्यादा अंक की बढ़त के साथ 24871 पर बिजनेस कर रहा था। इससे पहले मंगलवार को सेंसेक्स 446.93 अंक या 0.55 फीसदी बढ़कर 81,337.95 पर बंद हुआ। निफ्टी 140.20 अंक या 0.57 फीसदी चढ़कर 24,821.10 अंक पर बंद हुआ।

लार्सन एंड टुब्रो के शेयर में सबसे अधिक उछाल

आज अभी तक सेंसेक्स में जिस कंपनी के शेयर सबसे ज्यादा उछले उनमें लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक का उछाल आया। इसके अतिरिक्त भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व भी फायदे में रहीं। हालांकि, टाटा मोटर्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, इटरनल और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई।

पिछले सप्ताह दबाव में रहा था बाजार

शेयर बाजारों में शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन गिरावट रही। विदेशी पूंजी निकासी के बीच वित्तीय, आईटी व तेल एवं गैस शेयरों में भारी बिकवाली से सेंसेक्स 721 अंक टूट गया। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी में करीब एक प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 721.08 अंक या 0.88 प्रतिशत गिरकर 81,463.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 786.48 अंक या 0.95 प्रतिशत गिरकर 81,397.69 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 225.10 अंक या 0.90 प्रतिशत गिरकर 24,837.00 पर बंद हुआ।