Punjab Weather News : पंजाब में पाकिस्तान से आया तूफान, अमृतसर के रास्ते हुआ दाखिल

0
82
Punjab Weather News : पंजाब में पाकिस्तान से आया तूफान, अमृतसर के रास्ते हुआ दाखिल
Punjab Weather News : पंजाब में पाकिस्तान से आया तूफान, अमृतसर के रास्ते हुआ दाखिल

अमृतसर में उड़े बैरिकेड, लुधियाना में बालकनी गिरने से दो की मौत

Punjab Weather News (आज समाज), चंडीगढ़ : शनिवार शाम तक पंजाब का मौसम सामान्य था। गर्मी से हर कोई परेशान था। लेकिन जैसे ही दिन डूबा मौसम ने अचानक करवट ली। हवाएं तेज गति से चलने लगी और देखते ही देखते रात नौ बजे तक अमृतसर में तेज आंधी का रूप ले लिया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि यह तुफान पाकिस्तान से पंजाब में दाखिल हुआ जिसके चलते व्यापक नुकसान हुआ।

हवा की गति इतनी ज्यादा थी कि अमृतसर में पुलिस के बैरिकेड तक हवा में उड़ते दिखाई दिए। वहीं लुधियाना में तुफान से बचने के लिए एक इमारत के नीचे खड़े लोगों पर इमारत की बालकनी गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत की सूचना है। इनमें से एक ने तो मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि दूसरे की जान अस्पताल में गई।

आज से नौतपा शुरू, तपेगा प्रदेश

पंजाब में अगले 9 दिनों तक भीषण गर्मी के आसार हैं। सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही आज (25 मई) से नौतपा शुरू हो रहा है। बीती शाम हुई बारिश के कारण बीते कुछ दिनों से पड़ रही गर्मी से लोगों को राहत मिली है। लेकिन आज हिमाचल के साथ सटे पंजाब के 8 जिलों को छोड़ सभी में भारी गर्मी पड़ने वाली है। यहां हीट-वेव का अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अनुसार शनिवार शाम राज्य के तापमान में 0.4 डिग्री की बढ़ौतरी हुई। लेकिन शाम होते ही बारिश व तेज हवाओं ने तापमान को गिरा दिया। हालांकि, तापमान सामान्य के करीब बना हुआ है। राज्य में सबसे अधिक अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो कि अबोहर में दर्ज हुआ।

देश में समय से पहले पहुंचा मानसून

वहीं मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी करके कहा है कि मानसून ने केरल में दस्तक दे दी है। आम तौर पर जहां मानसून एक जून के आसपास केरल पहुंचता है वह आठ दिन पहले ही केरल पहुंच गया है। इस बार देश में सामान्य से अधिक बारिश होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब के साथ अन्याय बंद करें : मान