Share Market Update : शेयर बाजार के निवेशकों का सतर्क रुख

0
100
Share Market Update : शेयर बाजार के निवेशकों का सतर्क रुख
Share Market Update : शेयर बाजार के निवेशकों का सतर्क रुख

लगभग स्पॉट बंद हुआ शेयर बाजार, अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर स्पष्टता की कमी ने किया कारोबार प्रभावित

Share Market Update (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय शेयर बाजार में सोमवार की अच्छी तेजी के बाद मंगलवार को निवेशकों का रुख सतर्क रहा। इसी के चलते शेयर बाजार लगभग स्पॉट बंद हुआ। जानकारों का कहना है कि इस सुस्ती के पीछे एक अगस्त की समयसीमा से पहले अमेरिका-भारत व्यापार समझौते पर स्पष्टता की कमी और एफआईआई द्वारा मुनाफा वसूली से बाजार की धारणा प्रभावित हुई।

इसी के चलते मंगलवार को अस्थिर कारोबार के दौरान बेंचमार्क शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग अपरिवर्तित बंद हुए। क्विक कॉमर्स और निजी बैंकिंग शेयरों में बढ़त की भरपाई तेल एवं गैस और आईटी शेयरों में गिरावट से हो गई। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 13.53 अंक या 0.02 प्रतिशत गिरकर 82,186.81 अंक पर बंद हुआ। कारोबार में यह 337.83 अंक या 0.41 प्रतिशत चढ़कर 82,538.17 पर पहुंचा था, लेकिन बाद में इसकी गति धीमी पड़ गई। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी 29.80 अंक या 0.12 प्रतिशत गिरकर 25,060.90 पर बंद हुआ।

सोने और चांदी की कीमतों में उछाल

भारतीय सर्राफा बाजार में इस सप्ताह के पहले दोनों कारोबारी दिन अच्छे रहे। सोमवार को जहां दोनों कीमती धातुओं के दाम में तेजी रही थी। वहीं मंगलवार को भी दोनों ने एक बार फिर से ऊंची छलांग लगाई। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में एक हजार रुपए की तेजी के साथ जहां सोना एक लाख रुपए का स्तर फिर पार कर गया वहीं चांदी भी कल के रेट से तीन हजार रुपए ऊपर बंद हुई।

इस तरह रहे दोनों धातुओं के दाम

स्टॉकिस्टों की मजबूत खरीदारी के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 1,000 रुपये की तेजी के साथ एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गयी। इसी के साथ 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला यह कीमती धातु चार सप्ताह के उच्चतम स्तर 1,00,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 1,000 रुपये बढ़कर 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। वहीं चांदी की कीमतें भी 3,000 रुपये बढ़कर 1,14,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गईं।