Stock market closed on green mark: हरे निशान पर बंद हुआ शेयर बाजार

0
391

नई दिल्ली। आज बुधवार को शेयर बाजार मजबूती के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। सेंसेक्स 92.90 अंकों की तेजी के साथ 38,598.99 के स्तर और निफ्टी 42.95 अंकों की बढ़त के साथ 11,471.25 के स्तर पर बंद हुआ। आज सुबह सेंसेक्स 35.81 अंक उछलकर 38,541.90 और निफ्टी 17.60 अंक बढ़कर 11,445.90 के स्तर पर ट्रेड करता दिखा। सेंसेक्स सुबह 130.96 अंकों की मजबूती के साथ 38,637.05 पर, जबकि निफ्टी 36.65 अंकों की बढ़त के साथ 11,464.95 पर खुला। मंगलवार को सेसेक्स 291.62 अंकों की तेजी के साथ 38,506.09 और निफ्टी 87.15 अंकों की बढ़त के साथ 11,428.30 के लेवल पर बंद हुआ।