Hisar News: हिसार में एसटीएफ ने 4 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

0
138
Hisar News: हिसार में एसटीएफ ने 4 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
Hisar News: हिसार में एसटीएफ ने 4 इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

आरोपियों के पास से 6 पिस्तौल व 40 कारतूस बरामद
Hisar News (आज समाज) हिसार: हरियाणा के हिसार से गत रात्रि एसटीएफ टीम ने 4 इनामी बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बदमाश एक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। एसटीएफ ने बदमाशों के पास से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस भी बरामद किए है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया हुआ था। आरोपियों की पहचान जींद के विकास कुमार, धान्सू के मोहित, तलवंडी राणा के अमित और योगेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

बीबीपुर के संदीप पर की थी फायरिंग

पुलिस की जांच में सामने आया कि पकड़े गए आरोपी विकास, मोहित, अमित और योगेश बीबीपुर के रहने वाले सौरभ के गैंग से जुड़े है। सौरभ नए-नए लड़कों को अपने गैंग में शामिल करता है और वारदात करवाता था। सौरभ के कहने पर ही चारों ने 24 अप्रैल को खांडाखेड़ी के पास बीबीपुर के रहने वाले संदीप की कार को पहले टक्कर मार थी उसके बाद जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी। उस वारदात के बाद चारों शुक्रवार को यहां पर बड़ी वारदात को अंजाम देना चाहते थे।

साउथ बाइपास पर रेलवे पुल बदमाशों के होने की मिली सूचना

सिविल लाइन थाना पुलिस में दी गई शिकायत में एसटीएफ के पीएसआई विनित ने बताया कि शुक्रवार रात को एएसआई प्रदीप कुमार, इएचसी अनिल, एचसी सुनील, सिपाही दीपक के साथ तोशाम मार्ग पर गश्त पर थे। इस दौरान गुप्त सूचना मिली की साउथ बाइपास पर रेलवे पुल के पास कुछ युवक बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है।

पुलिस को देखकर भागने लगे थे युवक

सूचना के आधार पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जब वहां पहुंचे तो युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। शक के आधार पर चार युवकों को पकड़ लिया। जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से 6 पिस्तौल और 40 कारतूस मिले। चारों को सिविल लाइन थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में आज बारिश के आसार