Statement of Shimla Chief Minister यूक्रेन से सुरक्षित लौटे हिमाचल के 441 विद्यार्थी : मुख्यमंत्री

0
378

Statement of Shimla Chief Minister

आज समाज डिजिटल, शिमला
रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के बीच से हिमाचल के 441 विद्यार्थी सुरक्षित घर लौट चुके हैं। अब केवल 8 विद्यार्थी ऐसे हैं, जो यूक्रेन के पड़ोसी देशों में सुरक्षित पहुंच चुके हैं और अपनी इच्छा से फिलहाल भारत वापस नहीं आना चाहते। ऐसे में अब हिमाचल के केवल 9 विद्यार्थी ऐसे हैं, जो हिमाचल आना शेष रह गए हैं। ये सभी विद्यार्थी भी पोलैंड अथवा रोमानिया पहुंच चुके हैं। यह जानकारी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा में एक विशेष वक्तव्य के माध्यम से दी।

Statement of Shimla Chief Minister

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूक्रेन के सुमी शहर में केवल दो ही विद्यार्थी फंसे थे। विदेश मंत्रालय की सूचना के अनुसार सुमी क्षेत्र में फंसे सभी भारतीयों को वहां से निकाल लिया गया है और यूक्रेन की पश्चिमी सीमा की ओर ले जाया जा रहा है। उन्हें भी आपरेशन गंगा के तहत विशेष विमानों द्वारा भारत पहुंचाया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से ऑपरेशन गंगा अब अंतिम चरण में हैं। केंद्र सरकार द्वारा यूक्रेन व रूस दोनों देशों से बातचीत की जा रही है। भारत सरकार के प्रयासों से ही प्रत्येक भारतीय की सकुशल देशवापसी संभव हो पाई है। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार का आभार भी जताया और कहा कि अभी भी जिन विद्यार्थियों को स्वदेश लौटना है, उनसे व उनके परिवारों से सरकार लगातार संपर्क में है।

Statement of Shimla Chief Minister

Read Also Statement of Ranjit Singh मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सभी वर्गो के लिए एक संतुलित बजट पेश किया : रणजीत सिंह

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE