सांपला के कालीधाम में 350 बैड का करीब,10 करोड़ रूपए की लागत से बनेगा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल Specialist Hospital In Sampla

0
729
Specialist Hospital In Sampla
Specialist Hospital In Sampla

प्रवीन दतौड़,सांपला:
Specialist Hospital In Sampla : सांपला के पूर्वी बाइपास स्थित बाबा कालीधाम आश्रम में सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का काम अंतिम चरण में चल रहा है। बाबा कालीधाम चैरिटेबल द्वारा हॉस्पिटल का संचालन किया जाएगा । आश्रम संचालक बाबा कालीदास ने बताया कि मार्च,अप्रैल तक हॉस्पिटल में आमजन को चिकित्सा सुविधा मिलनी शुरू हो जाएंगी।

Read Also : माँ लक्ष्मी को करना चाहते है प्रसन्न? तो घर पर लगाएं हरसिंगार का पौधा,जो मां लक्ष्मी को है बेहत प्रिय,घर में भरी रहती है धन की तिजोरी Benefits of Harsingar Plan

प्रधानमंत्री करेगें हॉस्पिटल का उद्वघाटन (Specialist Hospital In Sampla)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हॉस्पिटल उद्वघाटन को लेकर बातचीत हो गई है। संभावना जताई जा रही है कि पांच राज्यों के विधानसभा ख्चुनाव बाद कभी भी प्रधानमंत्री का सांपला आगमन हो सकता है। क्षेत्र के लोगों को वाजिब दाम पर अच्छी सुविधा देने का दावा आश्रम की तरफ से किया जा रहा है।

रोहतक पीजीआईएमएस व मेदांता के समान वाजिब दाम पर मिलेगी सुविधाएं (Latest Sampla News)

जरूरतमंदों को पीजीआईएमएस की तर्ज पर 10,20 रूपए से पंजीकरण की सुविधा मिलेगी । वहीं बीपीएल परिवार वालों से किसी प्रकार का पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाएगा । आयुष्मान कार्ड , हरियाणा सरकार सहित अन्य स्वास्थ्य बीमा कंपनी कंपनियों का पैनल भी मिलेगा । हालांकि जिस भवन में हॉस्पिटल बनाया जा रहा है,वहां भवन निमार्ण कार्य पहले ही हो चूका था।

कारोना संक्रमण से पहले इसी भवन में वैदिक कॉलेज बनाए जाने की आश्रम द्वारा तैयारी की जा रही थी। लेकिन कोरोना काल के समय मरीजों की मौत से बाबा आहत हो गये और वैदिक कॉलेज बनाने के निर्णय को कुछ समय टाल दिया गया। हालांकि आश्रम की तरफ से जल्द ही वैदिक कॉलेज भी बनाने का दावा किया जा रहा है।

देश के नामचीन चिकित्सक देगें सेवा (New Built Specialist Hospital In Sampla)

बाबा कालीदास के अनुसार देश के नामचीन चिकित्सकों के अलावा विदेश के चिकित्सक भी हॉस्पिटल में सेवांए देगें। हॉस्पिटल पूरी तरह चैरिटेबल के तहत संचालित किया जाएगा । करीब 8 हजार वर्गगज में बन रहे हॉस्पिटल की 4 फ्लोर पहले ही तैयार हो चूकी हैं। अब चिकित्सा संबधित मशीने,उपकरण ,एयर कंडीशन फिटिंग का काम चल रहा है।

50 बैड ऑक्सीजन के आरक्षित (Specialist Hospital In Sampla)

डा.राजेश के अनुसार कोरोना संक्रमण से सबक लेते हुए हॉस्पिटल में 50 बैड ऑक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य उपकरणों से लैस किए जाएगें। ताकि आने वाले किसी भी मरीज को कोई परेशानी न उठानी पड़े । देश के नामचीन हॉस्पिटलों को देखते हुए 18 ओपीडी प्वांइट बनाएं गये हैं।

Read Also : अपहरण के मामले में गिरफ्तार,आरोपितों से पुलिस ने रिमांड के दौरान वारदात में प्रयोग किया गया सामान किया बरामद, न्यायालय में पेश कर भेजा जेल Arrested In The Kidnapping Case

Read Also : क्या आप भी सिर के दर्द से हैं परेशान? तो अपनाएं ये 5 आसान उपाय,नहीं पड़ेगी दवा की जरूरत Headache Remedies

Connect With Us : TwitterFacebook