जमीन में हिस्से के लिए बेटे ने मारी गोली, बाप की मौत

0
249
Son Shoots For Share In Land, Father Dies
Son Shoots For Share In Land, Father Dies

आज समाज डिजिटल, सिरसा:
गांव लकड़ावाली में बेटे ने जमीन में हिस्सेदारी लेने के लिए अपने बाप को गोली मार दी। गोली लगने से बाप की मौत हो गई। वारदात के बाद वह फरार हो गया। बडागुढ़ा थाना पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर उसकी जांच शुरू कर दी है।

12-13 एकड़ जमीन का मालिक था बुजुर्ग

अब तक मिली जानकारी के अनुसार करीब बाबू सिंह की उम्र 65 वर्ष थी। उसके पास 12 से 13 एकड़ जमीन थी। जमीन में हिस्सेदारी के लिए अकसर घर में कलेश होता था। बाबू सिंह के दो बेटे हैं, जिसमें से एक बेटा संधुरा सिंह प्रॉपर्टी में तीसरा हिस्सा मांगता था। इसको लेकर अक्सर झगड़ा होता था। बाबू सिंह ने कई बार बेटे से कहा कि उसका जो भी कुछ है तुम दोनों भाइयों का है, लेकिन संधुरा इससे सहमत नहीं था।

लाइसेंसी बंदूक से दागी गोली

शनिवार सुबह मौका पाकर संधुरा ने खेत में लाइसेंसी बंदूक से अपने पिता बाबू सिंह के पेट में गोली मार हत्या कर दी। हत्या की सूचना बडागुढ़ा पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया। बडागुढ़ा थाना प्रभारी ने बताया कि हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। हर एंगल से मामले की जांच कर रहे हैं। प्रॉपर्टी में हिस्सेदारी को लेकर ये विवाद था।

ये भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में मंदिर से भगवान गरुड़ की मूर्ति तोड़कर ले गए चोर, मंदिर के पुजारी को जमकर पीटा

SHARE