Haryana News: हरियाणा के कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की: योगेश्वर दत्त

0
424
Haryana News: हरियाणा के कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की: योगेश्वर दत्त
Haryana News: हरियाणा के कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की: योगेश्वर दत्त

कहा- डोप टेस्ट में सैंपल न देने की वजह से बजरंग पूनिया पर हुई कार्रवाई
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: भाजपा नेता व पहलवान योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया के मामले पर कहा कि खिलाड़ियों के ऊपर राजनीति नहीं होनी चाहिए। खिलाड़ी को भी खेल को नियमों के अनुसार ही खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बजरंग पूनिया नाडा ने डोप टेस्ट में सैंपल नहीं देने के कारण ही प्रतिबंध लगाया है। इस मामले में बेवजह राजनीति की जा रही है। योगेश्वर दत्त गत दिवस सोनीपत के सेक्टर-12 में आयोजित संत सम्मान सम्मेलन में भाग लेने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर हे थे। योगेश्वर ने कहा कि अगर कोई खिलाड़ी डोपिंग में फंसता है, तो उस पर यही कार्रवाई होती है।

नाडा की है एक कानूनी प्रक्रिया 

वहीं खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि नाडा की एक कानूनी प्रक्रिया है, जिसके तहत उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। योगेश्वर दत्त ने बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट पर आरोप लगाया कि कुछ पहलवानों ने कुश्ती और खेल के नाम पर राजनीति की है। महिला पहलवानों की आड़ में कुश्ती को बदनाम किया है।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में अब मोबाइल की तरह बिजली मीटर को भी करवाना होगा रिचार्ज