Delhi News Today : दिल्ली में बसों में लागू होगा स्मार्ट कार्ड सिस्टम : रेखा गुप्ता

0
125
Delhi News Today : दिल्ली में बसों में लागू होगा स्मार्ट कार्ड सिस्टम : रेखा गुप्ता
Delhi News Today : दिल्ली में बसों में लागू होगा स्मार्ट कार्ड सिस्टम : रेखा गुप्ता

परिवहन विभाग और आईएसबीटी के विकास को लेकर हुई बैठक में सीएम ने लिया निर्णय

Delhi News Today  (आज समाज), नई दिल्ली। दिल्ली परिवहन विभाग को घाटे से उबारने के लिए दिल्ली सरकार लगातार प्रयासरत्त है। इसी के चलते कई बड़े निर्णय लिए जा रहे हैं। इसी के तहत दिल्ली सचिवालय में मंगलवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में परिवहन विभाग और अंतरराज्यीय बस अड्डों (आईएसबीटी) के विकास को लेकर समीक्षा बैठक हुई। बैठक में दिल्ली परिवहन को मुनाफे में पहुंचाने और लोगों को बेहतर सेवाएं देने के बारे विस्तार से चर्चा की गई। भविष्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में राजधानी में सार्वजनिक परिवहन को अधिक सुगम बनाने के साथ ही सुरक्षित और यात्रियों के अनुकूल बनाने से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई।

सभी परियोजनाएं तय समय पर हों पूरी

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली की जनता को बेहतर और सुरक्षित परिवहन सुविधा मिले, इसके लिए सभी परियोजनाएं तय समयसीमा में पूरी की जाएं। उन्होंने साफ कहा कि यात्री सुविधाएं और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और सभी कार्य पारदर्शी तरीके से किए जाएं। खासतौर पर आईएसबीटी परिसरों के आधुनिकीकरण और एकीकृत स्मार्ट कार्ड प्रणाली को लागू किए जाने पर विशेष जोर दिया गया।

इन फैसलों से दिल्ली की जनता को न केवल बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, बल्कि ट्रैफिक दबाव भी कम होगा और यात्रा का अनुभव अधिक सहज और स्मार्ट बनेगा। स्मार्ट कार्ड प्रणाली लागू होने से यात्रियों को बस, मेट्रो और अन्य सार्वजनिक परिवहन के बीच आसान और कैशलेस सफर की सुविधा मिलेगी। बैठक में कैबिनेट मंत्री पंकज सिंह, परिवहन विभाग और दिल्ली ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (डीटीआईडीसी) के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : Delhi Breaking News : तिहाड़ जेल में कैदी ने फंदा लगा की आत्महत्या