Shiv Sena Bal Thackeray : शिव सेना बाल ठाकरे के वरिष्ठ नेताओं का दो दिवसीय लुधियाना दौरा सफलतापूर्वक संपन्न

0
596
Shiv Sena Bal Thackeray
Shiv Sena Bal Thackeray

दिनेश मौदगिल, लुधियाना 

शिव सेना बाल ठाकरे के वरिष्ठ नेताओं का दो दिवसीय लुधियाना दौरा सफलतापूर्वक संपन्न (Shiv Sena Bal Thackeray)

Shiv Sena Bal Thackeray : चुनाव आयोग द्वारा पंजाब में विधानसभा चुनावों की तारीख का ऐलान होते ही शिव सेना बाला साहेब ठाकरे के नेताओं द्वारा पूर्ण रूप से राजनीतिक सक्रिय होने हेतु विभिन्न जिलों में दौरे करने शुरू कर दिए गए है। इसी लड़ी तहत पार्टी के पंजाब प्रदेश प्रमुख योगराज शर्मा के दिशा निर्देशों पर पार्टी के युवा सेना के पंजाब प्रभारी हनी महाजन, सीनियर उप प्रधान रोहित मैंगी(गुरदासपुर), संगठन मंत्री रामपाल शर्मा(होशियारपुर) व ब्लाक प्रधान अतुल महाजन का शिष्टमंडल लुधियाना के दो दिवसीय दौरे के लिए महानगर पहुंचा। (Shiv Sena Bal Thackeray)
दो दिवसीय दौरे के प्रथम चरण में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं द्वारा लुधियाना में मौजूद सभी नेताओं, जिला, शहरी, युवा व देहाती ईकाई के साथ स्थानीय निजी होटल में बैठकें की गई वहीं दौरे के दूसरे चरण में स्थानीय रेलवे स्टेशन रोड स्थित निजी रेस्तरां में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की गई। प्रेस कांफ्रेंस सम्बोधन करते हुए हनी महाजन ने कहा कि हाल ही में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पंजाब पहुंचने पर उनके काफिले को 20 मिनट तक रुकना पड़ा जिसके बाद बड़ी लापरवाही के लिए जिम्मेदार पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत चन्नी द्वारा उक्त घटना से पल्ला झाड़ते हुए प्रधानमंत्री के वापिस लौट जाने को राजनिति बताया जबकी उपमुख्यमंत्री सुखजिंदर रंधावा ने सुरक्षा व्यवस्था में चूक की बात स्वीकार की। हनी महाजन ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि जिस गांव मुदकी में प्रधानमंत्री मोदी के काफिले को रुकना पड़ा वहां से महज 20 किलोमीटर पाकिस्तान व 35 किलोमीटर की दूरी पर मोगा जहाँ प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के बाद 48 घँटों के भीतर हाई अलर्ट के बावजूद विदेशों में सक्रिय खालिस्तानी आतंकियों के तीन साथियों का हैंड ग्रेनेड व पिस्तौल के साथ पकड़े जाना बड़े सवालिया निशान खड़े कर रहा है। वहीं हनी महाजन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के काफिले के रुकने के चंद मिनटों बाद ही देशविरोधी आतंकी संगठन सिख फ़ॉर जस्टिस के आतंकी गुरपतवंत पन्नू द्वारा वीडियो जारी कर काफिले को उसके इशारों पर रोके जाने की वीडियो जारी करना कहीं न कहीं प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में सेंध लगाकर किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की ओर इशारा कर रहा है। हनी महाजन ने कहा कि बड़े ही अफसोस कि बात है कि लगातार केंद्रीय एजेंसियों द्वारा जारी किए गए सुरक्षा अलर्ट के बावजूद पंजाब में सरेआम गोलियां चल रही है, पिस्तौलें, टिफिन बम, हैंड ग्रेनेड मिल रहे है वहीं राज्य में धार्मिक बेअदबी होने की साजिशों के बाद जारी हाई अलर्ट के बावजूद पहले जलालाबाद फिर लुधियाना में बम ब्लास्ट की घटनाएं हो रही है जिनमें पूर्ण रूप से पाकिस्तान की नापाक एजेंसी आईएसआई के टुकड़ों पर पलने वाले खालिस्तानी आतंकियों के हाथ होने की बात सामने आई है।रोहित मैंगी व् रामपाल शर्मा ने कहा कि पंजाब में चुनावों से पहले हो रही आतंकी घटनाओं को रोकने में पंजाब की कांग्रेस सरकार जिम्मेदार है क्योंकि एक ओर जहां सत्ताधारियों द्वारा पंजाब की बहादुर पुलिस का राजनीतिकरण किया जा रहा है वहीं कांग्रेस के पंजाब अध्यक्ष नवजोत सिद्धू द्वारा सरेआम स्टेजों पर पंजाब पुलिस के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। इसलिए सरकार व प्रशासन के फेल सबूत होने के बाद वह देश के गृह मंत्रालय से पंजाब में अमन शांति स्थापित करने के लिए केंद्रीय एजेंसियों के राज्य में दखल देने का आग्रह करते है। इस अवसर पर पार्टी के पंजाब के सरपरस्त अमर टक्कर, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बॉबी मित्तल, प्रवक्ता चन्द्रकान्त चड्ढा, ट्रांसपोर्ट सेल के मनोज टिंकू, युवा सेना के महासचिव गौतम सूद, उप प्रमुख विपुल कुमार, संगठन मंत्री चन्द्र कालड़ा, जिला प्रधान रजिंदर भाटिया, उपाध्यक्ष राकेश देम, सिटी प्रभारी बसंत भोला व सिटी प्रधान दीपक कुमार उपस्थित थे।

Shiv Sena Bal Thackeray 

ALSO READ : आसमान से बरसी आफत, किसानों के अरमानों पर पानी Disaster Rained From Sky

Also Read : Seminar Organised भ्रूण हत्या, ट्रैफिक व सामाजिक बुराइयों विषय पर सेमिनार का आयोजन

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE