बारिश से भूस्खलन, कई वाहन क्षतिग्रस्त

0
228
Landslide Caused by Rain in Himachal
Landslide Caused by Rain in Himachal

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
लगातार चल रही बारिश ने हिमाचल में जिंदगी को कुछ हद तक मुश्किल कर दिया है। यहां भूस्खलन की घटनाएं भी हो रहीं हैं। फिलहाल भूस्खलन की चपेट में आने से दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। श्रीखंड यात्रा भीमडवार के पास नाले में पानी बढ़ने से रोक दी गई है।

प्रदेश में बारिश से बुधवार को दो नेशनल हाईवे समेत 7 सड़कें वाहनों की आवाजाही के लिए ठप रहीं। 13 घर और 11 गोशालाएं भूस्खलन होने से क्षतिग्रस्त हो गए। प्रदेशभर में 6 बिजली ट्रांसफार्मर और 3 पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं। कांगड़ा जिला में मंगलवार रात और बुधवार को झमाझम बादल बरसे। मनाली बस स्टैंड पर खड़ी बसों में मलबा घुस गया। प्रदेश में बरसात से अभी तक 16,505 लाख का नुकसान हुआ है। सूबे में गुरुवार को भी भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है।

मनाली बस स्टैंड भी डूबा

पर्यटन नगरी मनाली में भारी बारिश से वोल्वो बस स्टैंड में नाले का जलस्तर बढ़ने से पानी घुस गया। मनाली शहर के बीच से बहने वाले नाले का बहाव सड़क से होकर बस स्टैंड तक पहुंच गया। पानी का बहाव इतना तेज था कि पानी बसों के भीतर घुस गया। इससे निगम की बसों को काफी नुकसान हुआ है। मनाली-लेह मार्ग साउथ पोर्टल के समीप बारिश के कारण हुए भूस्खलन से घंटों बंद रहा। मंगलवार रात को हुई घटना के बाद मनाली-लेह मार्ग बुधवार सुबह करीब 9:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहा। सड़क मार्ग पर पेड़, मलबा और पत्थर गिरने से वाहन आगे नहीं जा सके।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE