कांस्टेबल भर्ती पेपर लीक केस: अब प्रिंटिंग कमेटी से होगी पूछताछ

0
286
Constable Recruitment Paper Leak Case
Constable Recruitment Paper Leak Case

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
पुलिस कांस्टेबल भर्ती के पेपर लीक मामले में विशेष जांच टीम की नजर अब प्रिंटिंग कमेटी पर है। इस केस में अब कमेटी में शामिल आईपीएस अधिकारियों से पूछताछ होगी। अब तक दो पुलिस अधिकारियों से पूछताछ हो भी चुकी है। इसमें परीक्षा कमेटी के अध्यक्ष आईजी जेपी सिंह और एक अन्य आईपीएस अधिकारी शामिल है।

अब तक 171 लोगों की हो चुकी गिरफ्तारी

अब तक पेपर लीक मामले में 116 अभ्यर्थियों समेत 171 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं। इनके खिलाफ शिमला, कांगड़ा और सोलन के अर्की कोर्ट में तीन चार्जशीट दायर की जा चुकी हैं। सूत्रों का कहना है कि एसआईटी को आशंका है कि कहीं न कहीं इस मामले में पुलिस अधिकारियों की भी लापरवाही रही होगी।

एसआईटी की ओर से पुलिस अधिकारियों को प्रश्नावली भेजी गई थी, अब इनसे विशेष जांच टीम पूछताछ करने में जुटी है। इसकी जांच के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने बोर्ड का भी गठन किया है। इस बोर्ड में आईजी (सीटीएस) डीआईजी (पीटीसी) और उप नियंत्रक (वित्त और लेखा) को शामिल किया है। अगर परीक्षा संचालन में अधिकारियों की लापरवाही पाई जाती है तो इनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें : कार्तिकेय शर्मा की जीत को लेकर समस्त ब्राह्मण समाज के लोगों ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

ये भी पढ़ें : खुल गया प्रगति मैदान सुरंग, पीएम मोदी ने किया टनल और अंडरपास का उद्घाटन

SHARE