कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र होगा 15 दिन में तैयार

0
271
Congress' Election Manifesto will be Ready in 15 Days
Congress' Election Manifesto will be Ready in 15 Days

आज समाज डिजिटल, Shimla News:
प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस 15 दिन में घोषणापत्र तैयार कर लेगी। इसके लिए कांग्रेस ने पूरा जोर लगा दिया है। वह इसके लिए इधर-उधर संपर्क भी साध रही है। घोषणापत्र समिति पार्टी के विधायकों और पदाधिकारियों के जरिये फील्ड से आम जनता से जुड़े ज्वलंत मुद्दे जुटाएगी।

कांग्रेस को ये है उम्मीद

हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी से पहले चुनावी घोषणा पत्र जारी करने का लक्ष्य कांग्रेस का है। इसके पीछे पार्टी का मानना है कि अन्य दलों से पहले चुनाव घोषणापत्र को आम लोगों की आवाज बनाने में मदद मिलेगी। इससे कांग्रेस को विधानसभा चुनाव मिलने वाली सीटों पर भी फर्क पड़ेगा। कर्मचारियों, बेरोजगारों, महिलाओं और किसान-बागवानों से जुड़े मुद्दे विधानसभा चुनाव में भुनाने की कोशिश की जाएगी। विधानसभा चुनाव का समय धीरे-धीरे करीब आ रहा है।

कांग्रेस चुनाव समिति पहले ही ले चुकी फैसला

ऐसे में पार्टी के नेता चाहते हैं कि भाजपा से पहले पार्टी का चुनाव घोषणापत्र तैयार कर जनता के बीच जाएं। कांग्रेस चुनाव समिति पहले ही फैसला ले चुकी है कि पार्टी का घोषणापत्र आम जनता की आवाज होगा। इसमें आम जनता से जुड़े मुद्दे प्रमुखता से शामिल कर जयराम सरकार के खिलाफ चुनावी हवा तैयार की जाएगी।

सरकार के फैसलों से जिन वर्गों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है, पार्टी नेता विचार-विमर्श कर उनकी राय के अनुसार दमदार मुद्दों को चुनाव घोषणापत्र समिति के सदस्यों के पास देंगे। विभिन्न वर्गों से मिलने वाले फीडबैक के बाद समिति दमदार मुद्दों को छांटकर चुनाव घोषणापत्र को अंतिम रूप देगी। इसके बाद इसे हाईकमान की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा।

SHARE