एमडीयू में सात दिवसीय कार्यशाला का समापन Seven Day Workshop Concludes In MDU

0
321
Seven Day Workshop Concludes In MDU
Seven Day Workshop Concludes In MDU

संजीव कौशिक, रोहतक:
Seven Day Workshop Concludes In MDU: महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के स्वराज सदन में चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आफ सोशल और इकोनोमिक चेंज के तत्वावधान में फैकल्टी आॅफ लाइफ साइंसेज, फैकल्टी आॅफ फामार्सुयटिकल साइंसेज तथा फोरेंसिक साइंस विभाग के सहयोग से संचालित-रिसर्च मैथडोलोजी विषयक सात दिवसीय कार्यशाला गत दिवस संपन्न हो गई।

Also Read: नहर में डूबने से गांव बुचौली निवासी बुजुर्ग महिला की मौत Woman Dies Due tTo Drowning In Canal

को-आर्डिनेटर ने प्रस्तुत किया कार्यशाला का सार (Seven Day Workshop Concludes In MDU)

समापन सत्र में फैकल्टी आफ लाइफ साइंसेज की डीन और इस कार्यशाला की कोआर्डिनेटर प्रो. राजेश धनखड़ ने कार्यशाला का सार प्रस्तुत किया। आईक्यूएसी निदेशक प्रो. नरसिम्हन बी. ने आईक्यूएसी की भूमिका पर प्रकाश डाला। प्रो. हरीश दूरेजा ने आभार प्रदर्शन किया। इस अवसर पर चौ. रणबीर सिंह इंस्टीट्यूट आॅफ सोशल एंड इकोनोमिक चेंज के निदेशक प्रो. इंद्रजीत सिंह, शोध निदेशक प्रो. अनिल छिल्लर, प्रो. जेएस लौरा, प्रो. विनिता हुड्डा, डा. रचना भटेरिया, डा. मीनाक्षी नांदल, डा. सुनील कुमार, डा. बबीता खोसला तथा डा. गीता समेत अन्य शिक्षक एवं प्रतिभागी शोधार्थी उपस्थित रहे।

विषय विशेषज्ञों ने दिए विशेष व्याख्यान (Seven Day Workshop Concludes In MDU)

इस कार्यशाला के अंतिम दिन जेएनयू, दिल्ली के प्रो. कृष्ण कुमार, गणित विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार तथा फामार्युटिकल सांसेज विभाग के अध्यक्ष प्रो. हरीश दूरेजा ने विशेष व्याख्यान दिए। सुबह के सत्र में प्रो. कृष्ण कुमार ने- मल्टीवेरिएट एनालिसस, सैंपलिंग थ्योरी एंड हाइपोथिसिस टेस्टिंग विषय पर विशेष व्याख्यान दिया। डा. राकेश कुमार मरवाह ने इस सत्र को चेयर किया तथा डा. सविता राठी ने को-चेयर किया। तदुपरांत प्रो. राजीव कुमार ने सांख्यिकी के विभिन्न चरणों पर प्रकाश डाला। डा. आशा शर्मा ने इस सत्र को चेयर किया तथा डा. नेत्रपाल ने को-चेयर किया। सांध्यकालीन सत्र में प्रो. हरीश दूरेजा ने कॉपी राइट तथा इम्प्रींजमेंट एंड फेयर यूज विषय पर व्याख्यान दिया। डा. अजंू धीमान ने इस सत्र को चेयर किया तथा डा. सपना शर्मा ने को-चेयर किया।

Also Read: भाकियू ने बिजली की किल्लत के विरोध में जड़ा ताला Bhakiyu Locked In Protest Against Power Shortage

Also Read: झूठी शिकायत देने वाले 57 के खिलाफ कोर्ट में परिवाद पेश False Complaint

Connect With Us : Twitter Facebook

SHARE