Jammu-Kashmir News : घाटी में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल, सीमा से लेकर बाजारों तक में चौकसी बढ़ाई

0
67
Jammu-Kashmir News : घाटी में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल, सीमा से लेकर बाजारों तक में चौकसी बढ़ाई
Jammu-Kashmir News : घाटी में हाई अलर्ट पर सुरक्षा बल, सीमा से लेकर बाजारों तक में चौकसी बढ़ाई

दिल्ली बम धमाके के आरोपियों से पूछताछ के बाद उठाया कदम, आतंकवादियों की सूचना देने पर पांच लाख ईनाम

Jammu-Kashmir News (आज समाज), जम्मू/श्रीनगर : दिल्ली बम धमाके के आरोप में पकड़े गए आतंकवादियों से पूछताछ के बाद हुए खुलासों से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों को अलर्ट जारी कर दिया गया है। भारत-पाकिस्तान सीमा से लेकर घाटी के बाजारों तक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिए गए हैं। ताकि किसी भी तरह की आतंकी गतिविधि को अंजाम न दिया जा सके।

पुंछ जिले की पुलिस ने आतंकियों की सूचना देने पर पांच लाख रुपये इनाम देने की घोषणा की है। ज्ञात रहे कि दिल्ली बम विस्फोट के आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया है कि उनका मकसद जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बड़े हमले को अंजाम देना था। आतंकी छिपकर एक माह तक वहां पर रेकी भी करते रहे लेकिन पुख्ता सुरक्षा प्रबंधों के चलते वे अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए।

अभी नहीं टला हमले का खतरा

हालांकि दिल्ली बम विस्फोट के ज्यादात्तर आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं लेकिन जम्मू-कश्मीर में अभी भी खतरा टला नहीं है। दिल्ली हमले के ज्यादात्तर आरोपी जम्मू-कश्मीर से संबंधित हैं। ऐसे में उनके नेटवर्क के सभी सदस्य शायद गिरफ्तार न हुए हों। ऐसे में वे किसी भी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम दे सकते हैं। इसी को लेकर सुरक्षा बल पूरी तरह से चौकसी बरत रहे हैं।

हाईवे से लेकर बाजारों में चलाया तलाशी अभियान

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा को लेकर हाई अलर्ट है। हाईवे से लेकर रेलवे स्टेशन तक चप्पे-चप्पे को सुरक्षाबल खंगाल रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय सीमा से लेकर नियंत्रण रेखा (एलओसी) तक सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग, जम्मू-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्री और निजी वाहनों की जांच की जा रही है। वहीं, कश्मीर में होटलों-रेस्टोरेंटों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों ने चलाया अभियान

जम्मू जिले में शहरी व सीमावर्ती इलाकों में सोमवार तड़के से ही सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियों ने भी अपनी गश्त बढ़ा दी है। संवेदनशील इलाकों में पुलिस व सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। विशेष नाके लगाकर तलाशी अभियान चलाए जा रहे हैं। जम्मू के घौ मन्हासा के पास रिंग रोड पर सोमवार रात सेना, पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान वाहनों की गहनता से जांच की।

ये भी पढ़ें : Delhi Blast Case Update : दिल्ली बम धमाके में हो सकती हैं बड़े स्तर पर गिरफ्तारी