शिवाजी थाना के एरिया में चलाया कॉम्बिंग सर्चिंग अभियान

0
237
Combing search campaign was conducted in the area of ​​Shivaji police station
संजीव कौशिक, रोहतक:
पुलिस अधीक्षक  उदय सिंह मीना के दिशा निर्देशों द्वारा रोहतक पुलिस द्वारा आज थाना शिवाजी कालोनी के एरिया मे थाना टीम द्वारा कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया गया। अभियान प्रभारी थाना शिवाजी कालोनी निरीक्षक शमशेर सिंह के नेतृत्व में चलाया गया। अभियान के दौरान थाना की टीमों ने नई अनाज मंडी, ओल्ड शुगर मिल ग्राउंड व मंडी के पास स्थित झुग्गी-झोपडियो मे चैकिंग अभियान चलाया। चैकिंग के दौरान झुग्गी-झोपडी मे रह रहे लोगों की गहनता से जांच की गई।

मकान मालिकों को बगैर सत्यापन कराए किरायेदार न रखने बारे निर्देश दिए

पुलिस अधीक्षक  उदय सिंह मीना ने बताया कि संज्ञान में आया है कि शहर के अलग-2 हिस्सों में झुग्गी झोपड़ी में लोग रह रहे है। जो ज्यादातर व्यक्ति कुडा बिनने का काम करते है। कई बार आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति अपनी पहचान छुपाकर ऐसी जगहों पर आकर रहने लगते है। इसके अतिरिक्त शहर के बाहरी कालोनियों में भी व्यक्ति आसानी से आकर रहने लगते है। मकान मालिक द्वारा किरायेदार का सत्यापन नहीं कराया जाता है जिसका फायदे ऐसे व्यक्ति उठाते है।
कई बार किराये पर रहने वाले व्यक्ति अपराध करने आसानी से फरार हो जाते है। मकान मालिक के पास भी किरायेदार के संबंध में कोई पुख्ता जानकारी नही होती है। जिस कारण पुलिस को ऐसे आरोपियो को पकडने के लिए काफी मेहनत करनी पडती है। रोहतक पुलिस द्वारा बगैर सत्यापन कराए किराये पर रहने वाले लोगों के खिलाफ विशेष कॉम्बिंग व सर्चिंग अभियान चलाया गया है। जिसके तहत शहर के बाहरी हिस्सों में बसी झुग्गी-झोपड़ी, कालोंनी, बीपीएल फ्लैट्स आदि में रह रहे लोगों की गहनता से तस्दीक की जाएगी। मकान मालिकों को भी नोटिस देकर भविष्य में बगैर सत्यापन कराए किरायेदार न रखने बारे निर्देश दिए जा रहे है।
SHARE