Rohtak News: रोहतक में स्कूटी सवार ने ट्रक को कुचला

0
86
Rohtak News: रोहतक में स्कूटी सवार ने ट्रक को कुचला
Rohtak News: रोहतक में स्कूटी सवार ने ट्रक को कुचला

गांव खेड़ी साध का रहने वाला था रिंकू
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक सड़क हादसे में युवक की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आज शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। मृतक खेड़ी साध का रहने वाला था। हादसा मंगलवार देर शाम अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में बाइपास रोड पर हुआ। प्राप्त जानकारी अनुसार खेड़ी साध निवासी 27 वर्षीय रिंकू पुत्र अजीत सिंह अपने काका के लड़के के साथ स्कूटी पर सवार होकर कहीं जा रहार था।

जैसे ही वह अर्बन एस्टेट थाना क्षेत्र में बाइपास रोड पर पहुंचे तो स्कूटी की ट्रक से टक्कर हो गई। ट्रक का पहिया रिंकू के सिर के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसका सिर धड़ से अलग हो गया। दूसरा युवक दूर जा गिरा, जिसे मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही अर्बन एस्टेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

माता-पिता का इकलौता लड़का था रिंकू

सड़क हादसे की खबर जैसे ही युवक के परिवार को मिली, घर में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही रिंकू के परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। वहीं, मृतक के पीछे स्कूटी पर बैठे दूसरे युवक को इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती करवाया गया। परिजनों की मानें तो रिंकू माता-पिता का इकलौता लड़का था। रिंकू की एक बहन भी है। पीड़ित परिजनों ने बताया कि रिंकू की एक दो साल की लड़की है।

ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज

थाना अर्बन एस्टेट एसएचओ प्रदीप दहिया ने बताया कि सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए डेड हाउस में रखवाया गया है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर ट्रक ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को होगा सीईटी एग्जाम