Punjab Weather Update : पंजाब में अगले तीन दिन छिटपुट बारिश की संभावना

0
84
Punjab Weather Update : पंजाब में अगले तीन दिन छिटपुट बारिश की संभावना
Punjab Weather Update : पंजाब में अगले तीन दिन छिटपुट बारिश की संभावना

पिछले कुछ दिन से सुस्त पड़ा मानूसन, वैसे सामान्य से अधिक बरस चुका

Punjab Weather Update (आज समाज), चंडीगढ़ : पिछले कुछ दिन से पंजाब में मानसून की रफ्तार कम पड़ गई है। हालांकि ऐसा नहीं है कि बारिश नहीं हो रही। बारिश तो हो रही है लेकिन छिटपुट। जिससे राहत कम मिल रही है उल्टा गर्मी और उमस ज्यादा बड़ रही है। वहीं भारतीय मौसम विभाग की चंडीगढ़ शाखा द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आने वाले दिनों में भी यही हालात बने रहेंगे। प्रदेश में 16 जुलाई तक मानसून की यही स्थिति रहेगी और छिटपुट बारिश की ही संभावना है।

बीते दिन इस तरह रहा पंजाब का मौसम

रविवार को कुछ जिलों में हल्की-फुल्की बारिश जरूर हुई, लेकिन इससे मौसम में ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। तापमान में केवल 0.1 डिग्री की मामूली गिरावट दर्ज की गई है, यानी गर्मी अब भी वैसी ही बनी हुई है। हालांकि, मौसम विभाग ने सोमवार सुबह अलर्ट जारी किया है कि मानसा, बरनाला, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट, रूपनगर और मोगा जिलों में मध्यम बारिश, आकाशीय बिजली गिरने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।

अभी तक अच्छा रहा है मानसून सीजन

पंजाब में इस मानसून सीजन के दौरान सामान्य से 23 फीसदी अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग अनुसार 1 जून से देश में हुई बारिश को मानसून के साथ जोड़ा जाता है। इस अनुसार राज्य में अभी तक 120.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि इन दिनों में अभी तक 104.1 मिमी बारिश सामान्यता होती है। वहीं, राज्य में सबसे अधिक बारिश अमृतसर में दर्ज की गई है। यहां 201.6 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 101 मिमी से 100 फीसदी अधिक है।

वही, लुधियाना में अभी तक 189 मिमी, तरनतारन में 173.8 मिमी और फरीदकोट में 155.9 मिमी बारिश बारिश दर्ज की गई है। जबकि कपूरथला में मानसून सबसे कमजोर है। यहां मात्र 37.2 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य से 63 फीसदी कम है।

ये भी पढ़ें : Punjab News : युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा में लगाने की जरूरत : सीएम