एससी एसटी विद्यार्थी रेगुलर डिग्री के साथ स्नातक डिग्री

0
188
SC ST Students Graduation Degree with Regular Degree

आज समाज डिजिटल, पानीपत:

  • डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कर सकते हैं निशुल्क
  • रेगुलर डिग्री के साथ इग्नू से कर सकते हैं कोई भी डिग्री या कौशल आधारित पाठ्यक्रम
  • इग्नू ने दी एससी, एसटी छात्रों को बड़ी सौगात
इग्नू के क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डॉ धर्म पाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज में रेगुलर डिग्री करने के साथ साथ इग्नू से विभिन्न तरह के कौशल आधारित छ: छ: महीने के सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम, डिप्लोमा पाठ्यक्रम या कोई भी डिग्री कर सकते हैं।

एससी एसटी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क दाखिले

उन्होंने बताया कि इग्नू कुल 55 सर्टिफिकेट, डिप्लोमा और स्नातक डिग्री पाठ्यक्रमों में एससी एसटी विद्यार्थियों के लिए निशुल्क दाखिले की सुविधा प्रदान करता है उन्हे केवल रजिस्ट्रेशन फीस का ही भुगतान करना पड़ेगा एससी एसटी विद्यार्थियों को ऑनलाइन फार्म भरते वक्त अपना जाती प्रमाण पत्र और इनकम सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है।
इग्नू अनेक तरह के ऐसे पाठ्यक्रम  करवाती हैं जिन्हे करके आप अपनी रेगुलर डिग्री के साथ अपनी रुचि के हिसाब से अपने कौशल को बड़ा सकते है जैसे की आप इग्नू के कंप्यूटर से संबंधित पाठ्यक्रमों में, भोजन एवं पोषण संबंधित, समाज कार्य संबंधित, शिक्षा संबंधित, मनोविज्ञान संबंधित, डिजास्टर मैनेजमेंट संबंधित, टूरिज्म संबंधित आदि विभिन्न तरह के 230 पाठ्यक्रमों में दाखिला ले सकते है।
SHARE