आज समाज, नई दिल्ली : Sapna Choudhary Viral Video: सपना चौधरी का नाम सुनते ही आपके पैर अपने आप थिरकने लगते हैं। और उनके डांस मूव्स के तो क्या कहने! आपने उनके स्टेज शो और प्रोग्राम में लोगों की दीवानगी तो देखी ही होगी। यूट्यूब पर ऐसे कई वीडियो हैं, जिनमें उनके प्रोग्राम में भीड़ उमड़ पड़ती है।
लोग सपना पर करने लगे पैसों की बारिश
अब बात करते हैं इस वीडियो की! सपना चौधरी ने इतना शानदार डांस किया कि लोग खुद को रोक नहीं पाए और उन पर पैसे फेंकने लगे। और तो और, स्टेज पर ही बैठे-बैठे एक अंकल अपने मोबाइल पर उनका वीडियो बनाने में व्यस्त हो गए!
शानदार डांस और जबरदस्त मूव्स
सपना चौधरी ने वीडियो में ‘इन्हें छोरा ने ले बैठेगा तेरा चुन्नी तराना’ गाने पर ऐसा डांस किया कि दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए और देखते रह गए। कभी वह दुपट्टा उतारकर तो कभी चेहरा ढककर शानदार डांस मूव्स दिखातीं।
सबके दिलों में बनाई एक ख़ास जगह
यह वीडियो आज का नहीं, बल्कि करीब 6-7 साल पुराना है। लेकिन यकीन मानिए, इसे आज भी यूट्यूब पर खूब देखा जाता है। सपना के डांस का जादू ही कुछ ऐसा है! उनके मुरीद सिर्फ़ बच्चे ही नहीं बल्कि चाचा-चाची और मामा-मामी जैसे बड़े-बुज़ुर्ग भी हैं। वाकई, सपना चौधरी ने अपने अंदाज़ और डांस मूव्स से सबके दिलों में अपनी एक ख़ास जगह बना ली है!