Sapna Choudhary Dance: ट्रेंड में छाई सपना चौधरी! ‘बंदूक माने’ पर ऐसा किया डांस कि देखने वाले बार-बार देखें

0
139
Sapna Choudhary Dance: ट्रेंड में छाई सपना चौधरी! ‘बंदूक माने’ पर ऐसा किया डांस कि देखने वाले बार-बार देखें

आज समाज, नई दिल्ली: Sapna Choudhary Dance: हरियाणवी डांस की दुनिया में सपना चौधरी का नाम ही काफी है। उनकी एक झलक पाने के लिए लाखों लोग दीवाने रहते हैं। सपना जब स्टेज पर आती हैं तो ऐसा लगता है मानो करोड़ों दिलों की धड़कनें बढ़ जाती हैं। आजकल उनका एक पुराना डांस वीडियो इंटरनेट पर खूब धूम मचा रहा है। इस वीडियो की सबसे खास बात यह है कि सपना का डांस देख पुरुषों से ज्यादा महिलाओं ने तालियां बजाईं!

मेरी सासु दिलादे बंदूक माने’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस

इस वीडियो को जुलाई 2024 में ‘देसी क्वीन’ नाम के चैनल ने यूट्यूब पर अपलोड किया था। इसमें सपना चौधरी हरियाणा के मशहूर सिंगर नरेंद्र भगाना के सुपरहिट गाने ‘मेरी सासु दिलादे बंदूक माने’ पर जबरदस्त परफॉर्मेंस दे रही हैं।

दर्शक बजने लगे जोर जोर से तालियां

मजेदार तब होता है जब सपना जैसे ही अपना डांस शुरू करती हैं और हाथों से बंदूक चलाने का इशारा करती हैं तो वहां बैठी महिला दर्शक जोर-जोर से तालियां बजाने लगती हैं। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 41 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है। आपको बता दें कि ‘मेरी सासु दिलादे बंदूक माने’ गाने के बोल भी नरेंद्र भगाना ने ही लिखे हैं। और इस गाने में हरियाणवी मिट्टी की खुशबू भरने वाला म्यूजिक इशांत राही ने दिया है।